OPPO Reno 14 सीरीज इंडिया लॉन्च कन्फर्म, Google Gemini AI का मिलेगा खास इंटीग्रेशन

Join Us icon

ओपो ने अपनी आने वाली Reno 14 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च को लेकर ऑफिशियल पुष्टि कर दी है। कंपनी ने फिलहाल तय लॉन्च की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह सीरीज़ जून महीने में भारत में एंट्री करेगी। खास बात यह है कि इसमें Google का पावरफुल AI Gemini कई कोर ऐप्स में इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यूज़र्स को एक नई और स्मार्ट एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।

OPPO Reno 14 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल

डिस्प्ले

गौरतलब है कि रेनो 14 सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। Reno 14 में 6.59-इंच की फ्लैट LTPS OLED स्क्रीन मिलती है, जबकि Reno 14 Pro में 6.83-इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही फोन्स में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मौजूद है, जो इन्हें हाई-क्वालिटी विज़ुअल एक्सपीरियंस के लिए आदर्श बनाता है।

परफॉर्मेंस

प्रोसेसर सेक्शन में, Reno 14 को MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट से और Reno 14 Pro को Dimensity 8450 प्रोसेसर से पावर दिया गया है। दोनों ही प्रोसेसर 1.4 मिलियन से अधिक का AnTuTu स्कोर हासिल करते हैं। ये फोन LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिनमें 12GB/256GB से लेकर 16GB/1TB तक के वेरिएंट्स मिलते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी फीचर्स की बात करें तो, Reno 14 और Reno 14 Pro दोनों में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। फ्रंट में भी दोनों डिवाइसेज़ में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो हाई-रेजोल्यूशन इमेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है।

बैटरी

पावर बैकअप और चार्जिंग की बात करें तो, Reno 14 में 6000mAh और Reno 14 Pro में 6200mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन्स 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जबकि Pro मॉडल में अतिरिक्त रूप से 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। साथ ही इनमें एडवांस “Nano Ice Crystal” हीट सिंक टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बेहतर हीट मैनेजमेंट सुनिश्चित करती है।

OPPO Reno 14 सीरीज में मिलेगा एडवांस Google Gemini AI एक्सपीरियंस

OPPO ने पुष्टि की है कि Reno 14 सीरीज़ में Google Gemini का गहरा इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा। Gemini को OPPO Notes, Calendar और Clock जैसे कोर ऐप्स से जोड़ा जाएगा, जिससे यूज़र्स एक ही कमांड में कई टास्क को तेजी से पूरा कर सकेंगे। यूज़र फोन का साइड बटन दबाकर Gemini को एक्टिव कर पाएंगे और फिर नेचुरल लैंग्वेज में कमांड देकर अलग-अलग ऐप्स को कंट्रोल कर सकेंगे।

Gemini अब मल्टी-ऐप जर्नी को भी सपोर्ट करेगा। ट्रैवल बुकिंग के बाद यदि यूज़र Gemini से कहे “add this to my OPPO Calendar”, तो Gemini ऑटोमैटिकली उसे Calendar में इवेंट के रूप में जोड़ देगा। इस इंटीग्रेशन का उद्देश्य रोज़मर्रा के कामों को आसान बनाना और एक नेक्स्ट-लेवल AI असिस्टेंट जैसा अनुभव देना है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here