OPPO Reno 14F 5G फोन भी होगा लॉन्च! रेनो 14 सीरीज के तीसरे मॉडल की अहम डिटेल्स आई सामने

Join Us icon
Highlights

  • OPPO Reno 14F 5G सीरीज का तीसरा फोन होगा।
  • 91मोबाइल्स ने इसे दो सर्टिफिकेशन्स पर स्पॉट किया है।
  • ​ओपो अभी तक अपना कोई भी ‘रेनो एफ’ मॉडल भारत में नहीं लाई है।

ओपो बता चुकी है कि वह बेहद जल्द भारत में अपनी नई ‘रेनो 14 सीरीज’ लाने वाली है। फिलहाल डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन तकरीबन कंफर्म माना जा सकता है कि सीरीज के तहत OPPO Reno 14 5G और OPPO Reno 14 Pro 5G फोन जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में इंडिया में लॉन्च हो जाएंगे। वहीं आज की ताजा खबर में सीरीज का एक और नया मॉडल OPPO Reno 14F भी सामने आ गया है। यह मोबाइल सर्टिफिकेशन्स साइट पर स्पॉट हुआ है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Reno 14F सर्टिफिकेशन डिटेल

  • यह पहली बार है जब ओपो रेनो 14एफ स्मार्टफोन को एक साथ दो सर्टिफिकेशन्स पर स्पॉट किया गया है।
  • इस ओपो मोबाइल को NBTC और IMDA पर लिस्ट किया गया है और दोनों पर फोन CPH2743 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है।
  • नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीक्यूनिकेशन कमीशन (एनबीटीसी) थाईलैंड की रेगुलेटरी बॉडी है जो वहां डिवाइसेज को अप्रूवल देती है।
  • इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईएमडीए) सिंगापुर का सर्टिफिकेशन है जो वहां के इक्विपमेंट्स के लिए अनिवार्य है।
  • NBTC पर मॉडल नंबर के साथ ही फोन के मार्केटिंग नेम की भी पुष्टि हो गई है जो OPPO Reno14 F 5G है।
  • IMDA लिस्टिंग से पता चला है कि यह मोबाइल 5G और LTE दोनों सेलु​लर नेटवर्क पर काम करेगा। वहीं साथ ही फोन में eSIM सपोर्ट भी मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी के ओपो रेनो 14एफ 5जी फोन में ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ ही NFC सपोर्ट दिए जाने की भी पुष्टि हुई है।

उपरोक्त सर्टिफिकेशन्स में बेशक OPPO Reno 14F 5G फोन के अधिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं लेकिन इस लिस्टिंग ने यह जरूर साफ कर दिया है कि अब रेनो 14 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन भी जल्द मार्केट में एंट्री ले सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि अगले महीने तक कंपनी स्वयं रेनो 14एफ को टीज़ करना शुरू कर देगी। बताते चलें कि ओपो ने अभी तक इंडिया में अपनी किसी भी रेनो सीरीज के तहत ‘एफ’ मॉडल पेश नहीं किया है। अपने देश में केवल बेस मॉडल और प्रो मॉडल ही लाए गए हैं।

OPPO Reno 14 स्पेसिफिकेशन

  • 6.59″ FHD+ AMOLED Display
  • Mediatek Dimensity 8350
  • 50MP+50MP+8MP Back Camera
  • 50MP Selfie Camera
  • 6,000mAh Battery
  • 80W Super Flash Charge

डिस्प्ले

ओपो रेनो 14 5जी फोन की बात करें तो चाइना में इस स्मार्टफोन को 2760 × 1256 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर पेश किया गया है। यह भी एमोलेड पैनल पर बनी फ्लैट पंच-होल स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और और 1200nits पीक ब्राइटनेस प्राप्त होती है। इस ओपो मोबाइल में भी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Crystal Shield Glass से प्रोटेक्शन मिलती है।

परफॉर्मेंस

OPPO Reno 14 5G फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। यह ओपो मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए ओपो रेनो 14 5जी फोन में Mali-G615-MC6 जीपीयू दिया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 14 5जी फोन ​​भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP wide-angle OIS सेंसर दिया गया है जो 50MP telephoto लेंस और 8MP ultra-wide-angle के साथ मिलकर काम करता है। वहीं इस फोन के फ्रंट पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह ओपो मोबाइल भी 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है।

बैटरी

OPPO Reno 14 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस फोन की बैटरी ‘प्रो’ मॉडल से हल्की ही कम है लेकिन, इसकी चार्जिंग क्षमता प्रो जैसी है। यह मोबाइल फोन भी 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

OPPO Reno 14 Pro स्पेसिफिकेशन

  • 6.83″ FHD+ AMOLED Display
  • Mediatek Dimensity 8450
  • 50MP+50MP+50MP Back Camera
  • 50MP Selfie Camera
  • 6,200mAh Battery
  • 80W Super Flash Charge

डिस्प्ले

ओपो रेनो 14 प्रो 5जी फोन में 2800 × 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली फ्लैट स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और और 1200nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए रेनो14 प्रो को Crystal Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है। यह ओपो मोबाइल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

OPPO Reno 14 Pro चीन में एंड्रॉयड 15 पर आया है जो ColorOS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। उम्मीद कर सकते हैं कि इंडिया में यह स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ आएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस ओपो मोबाइल में Mali-G720 MC7 जीपीयू मिलता है।

कैमरा

ओपो रेनो 14 प्रो के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP wide-angle OIS सेंसर + 50MP ultra-wide-angle लेंस है + 50MP telephoto लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओपो 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 14 प्रो 5जी स्मार्टफोन को तगड़ी 6,200एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह ऑप्टिमाइज़्ड बैटरी है जो इसकी लाइफ को बनाए रखते हुए लंबा बैकअप देने में सक्षम है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। आशा कर सकते हैं कि इंडिया में लॉन्च होने वाला ओपो मोबाइल भी इसी बैटरी व चार्जिंग क्षमता के साथ लाया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here