OPPO Reno 3 और OPPO Reno 3 Pro ने बाजार में दी दस्तक, देखें इन पावरफुल स्मार्टफोंस की कीमत

Join Us icon

लंबे इंतजार के बाद आज OPPO की ‘रेनो सीरीज़’ के नए स्मार्टफोंस ने टेक मार्केट में दस्तक दे दी है। पिछले दिनों OPPO की आधिकारिक चीनी वेबसाइट पर ऑफिशियल होने के बाद आज OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro स्मार्टफोन ने बाजार में एंट्री ले ली है।  OPPO ने आज चीन में ईवेंट का आयोजन कर इन दोनों स्मार्टफोंस को बिक्री के लिए मार्केट में पेश कर दिया है। Reno 3 सीरीज़ के ये दोनों ही डिवाईस OPPO के 5G स्मार्टफोन हैं जो शानदार लुक के साथ ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस किए गए हैं। आइये नज़र डालते हैं OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro स्मार्टफोन पर

OPPO Reno 3 Pro

रेनो 3 प्रो की बात पहले करें तो इस स्मार्टफोन को पंच-होल डिजाईन पर लॉन्च किया गया हैं। इस फोन में फुलव्यू बेजल लेस कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जो दाईं और बाईं ओर से बैक पैनल की तरफ मुड़ी हुई है। वहीं पंच-होल डिसप्ले के उपरी बाईं कोने पर स्थित है। Oppo Reno 3 Pro का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92:1 का है तथा यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Oppo Reno 3 Pro 5g officially launched price specifications sale

Oppo Reno 3 Pro की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 आधारित कलर ओएस 7 पर लॉन्च हुआ है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर रन करता है। फोटाग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Fold को टक्कर देने आ रहा OnePlus का फोल्डेबल स्मार्टफोन

इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल को टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo Reno 3 Pro 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में VOOC 4.0 तकनीक से लैस 4,025 एमएएच की बैटरी दी गई है।

OPPO Reno 3

Oppo Reno 3 को कंपनी ने वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले से लैस किया है जो इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक सपोर्ट करता है। Oppo Reno 3 एंडरॉयड 10 ओएस के साथ मीडियाटेक के डामेनसिटी 1000एल चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Oppo Reno 3 भी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो तथा मोनो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Oppo Reno 3 पावर बैकअप के लिए VOOC 4.0 और 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,025 एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Oppo Reno 3 Pro 5g officially launched price specifications sale

वेरिएंट्स व कीमत

Oppo Reno 3 Pro ने दो वेरिएंट्स में दस्तक दी है। फोन के एक वेरिएंट में 8 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी तथा दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (तकरीबन 40,500 रुपये) और 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 4499 युआन (तकरीबन 45,600 रुपये) है।

इसी तरह Oppo Reno 3 का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है। फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 3399 युआन (तकरीबन 35,500 रुपये) तथा 12 जीबी रैम वेरिएंट को 3699 युआन (तकरीबन 37,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को Sunrise impression, Moon night black, Blue starry night और Misty white कलर में खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here