OPPO Reno 3 Pro 2 मार्च को होगा इंडिया में लॉन्च, इस शानदार डिजाइन से करेगा सबकी छुट्टी

Join Us icon
OPPO Reno 3 Pro with 44mp dual punch hole selfie camera to launch in india soon promotional poster

Oppo के अपकमिंग स्मार्टफोन Reno 3 Pro को हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर टीज़ किया गया था। इस टीजर में फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ था। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल मीडिया इनवाइट जारी कर इस बात की पुष्टी कर दी है कि फोन 2 मार्च को लॉन्च होगा।

reno-3-pro-phone

भारत में कदम रखने से पहले यह फोन चीन में 5G सपोर्ट के साथ पिछले साल लॉन्च हो चुका है। वहीं, भारत में यह फोन केवल 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो रेनो 3 प्रो में शामिल डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा से तस्वीरों में अच्छा बोके इफेक्ट देखने को मिल सकता है।

reno-3-pro

बता दें कि चीन में रेनो 3 प्रो मॉडल को सिंगल होल-पंच कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन, इडिया में डिवाइस डुअल पंच होल कैमरा के साथ आएगा। वहीं, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बनी माइक्रोसाइट के जरिए कंपनी ने रेनो 3 प्रो में बेहतरीन कैमरा शामिल होने की जानकारी भी साझा की है।

स्पेसिफिकेशन्स

ओपो रेनो 3 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरे के साथ इंडिया में लॉन्च होगा। इसके अलावा हाल ही में इस डिवाइस को गूगल कंसोल पर देखा गया था। इसके अनुसार फोन मीडियाटेक पी95 चिपसेटे और 8GB रैम के साथ आएगा।

reno-3-pro-google-console

बता दें कि OPPO Reno 3 Pro चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकिन इंडिया आने वाला मॉडल चीन में लॉन्च हुए मॉडल से अलग होगा। वहीं ओपो इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी तसलीम आरिफ इस बात का खुलासा भी कर चुके हैं कि भारत में ओपो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी पर ही लॉन्च किया जाएगा।

OPPO Reno 3 Pro with 44mp dual punch hole selfie camera to launch in india soon promotional poster

चीन में लॉन्च हुए मॉडल की बात करें तो वहां यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। ओपो रेनो 3 प्रो को चीन में एंडरॉयड 10 आधारित कलर ओएस 7 पर लॉन्च किया गया है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर रन करता है।

फोटाग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 13 मेगापिक्सल को टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर मौजूद है। चीन वाला Oppo Reno 3 Pro 32 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में VOOC 4.0 तकनीक से लैस 4,025 एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here