भारत में ब्लैकबेरी के निर्माण और ब्रिकी का रास्ता साफ

एक समय में मोबाईल जगत का बादशाह माना जाने वाला ब्लैकबेरी बेशक वक्त के साथ अपना ताज खो चुका है लेकिन एक बार फिर यह एंडरॉयड फोन के साथ स्मार्टफोन बाज़ार में अपने नए सफर के लिए तैयार है। पिछले साल जहां ब्लैकबेरी ब्रांड के तहत बनने वाले स्मार्टफोन्स की भारत में ब्रिकी को रोक दिया गया था वहीं अब देश में ब्लैकबेरी की वापसी का रास्ता साफ होता नज़र आ रहा है।
आईफोन में लगी आग, महिला बाल-बाल बची
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबेरी भारत में अपनी वापसी के लिए दिल्ली आधारित भारतीय टेलीकॉम कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम से समझौता कर सकती है। इस टेलीकॉम कंपनी ने कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी के साथ 10 साल का ब्रैंड लाइसेंसिंग एग्रीमेंट साइन किया है। इस एग्रीमेंट के बाद ऑप्टिमस इंफ्राकॉम न सिर्फ ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन्स को भारत में ब्रिकी के लिए प्रस्तुत करेगी बल्कि इस फोन की डिजाइनिंग तथा मैन्युफैक्चरिंग का अधिकार भी इसी फर्म के पास होगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार ऑप्टिमस इंफ्राकॉम की योजना 12 से 20 हजार रुपये के बजट में ब्लैकबेरी फोन का निर्माण करना है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इस फर्म का लक्ष्य एक साल के भीतर भारत में ब्लैकबेरी के 20 लाख हैंडसेट बेचना होगा।
एप्पल अब भारत में करेगा अपने आईफोन का निर्माण
गौरतलब है कि ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन्स का निर्माण करने वाली ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने हाल ही में ताइवान की विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन से किसी फोन के निर्माण कार्य के लिए हाथ मिलाया है। आपको बता दें कि विस्ट्रॉन ही वह कपंनी है जो भारत में बनने वाले एप्पल के आईफोन्स का भी निर्माण करेगा।