UPI ऐप्स भीम, पेटीएम, गूगल पे और फोनपे से बैंक बैलेंस कैसे करें चेक

Join Us icon
upi se bank balance kaise check karen, how to check bank balance using upi in hindi, paytm se bank balance check kaise kare, Phonepe se bank balance kaise check kare, Google Pay se bank balance check kare,
Highlights

  • यूपीआई ऐप्स से बैंक बैलेंस चेक कर किया जा सकता है।
  • भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई काफी पॉपुलर है।
  • भीम, पेटीएम, फोनपे प्रमुख यूपीआई आधारित ऐप हैं।

यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आधारित डिजिटल पेमेंट्स ऐप भीम, पेटीएम, गूगल पे (जीपे) और फोनपे की मदद से यूजर्स एक दूसरे को ऑनलाइन रुपये भेज सकते हैं, खरीदारी के बाद पेमेंट कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर फोन रिचार्ज व बिल का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए यूजर्स को इन ऐप्स से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है। परंतु आपको मालूम है कि भीम, पेटीएम, जीपे और फोनपे से लिंक्ड बैंक अकाउंट का बैलेंस भी आप आसानी से चेक कर सकते हैं। आगे हमने इन ऐप्स से अपना बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका ही बताया है।

भीम ऐप से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

स्टेप 1 : अपने फोन में भीम ऐप ओपन करें।
स्टेप 2 : सबसे ऊपर आपको बैंक अकाउंट्स में क्लिक करें।

bhim-1-1

स्टेप 3 : जिस बैंक का अकाउंट चेक करना है उसके चेक बैंलेंस पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : यूपीआई पिन डालकर आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पेटीएम से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

स्टेप 1 : सबसे पहले फोन में Paytm ऐप सलेक्ट करें।
स्टेप 2 : अब आपको बैलेंस एंड हिस्ट्री ऑप्शन पर क्लिक करना है।

paytm-1-1

स्टेप 3 : यहां आपको बैंक के नाम के सामने चेक बैलेंस बटन पर टैप करना है।
स्टेप 4 : अपना यूपीआई पिन डालकर आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

जीपे से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

स्टेप 1 : अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप ओपन करें।

gpay1

स्टेप 2 : होम पेज पर थोड़ा स्क्रॉल करने पर चेक बैंक बैलेंस बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : यूपीआई पिन डालकर सब्मिट बटन पर टैप करें और बैंक बैलेंस चेक करें।

फोनपे पर बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

स्टेप 1 : अपने फोन में फोन पे ऐप ओपन करें।

phonepe

स्टेप 2 : होम स्क्रीन पर मनी ट्रांसफर सेक्शन पर आपको चैक बैंक बैलेंस ऑप्शन पर टैप करना है।
स्टेप 3 : अब आपको बैंक सलेक्ट करना और यूपीआई पिन एंटर कर बैंक बैलेंस देख सकते हैं।

यूपीआई आधारित ऐप्स भीम, पेटीएम, गूगल पे और फोन पर यूजर्स एक ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ यूजर्स आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक ऐप से किए ट्रांसजेक्शन कभी भी देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here