पीडीएफ (PDF, portable document format) एक प्रकार का डिजिटल फाइल है। इसकी मदद से आप चाहें, तो किसी भी डिजिटल कंटेंट को पीडीएफ में कंवर्ट कर भेज सकते हैं। बता दें कि डॉक्यूमेंट, बैंक स्टेटमेंट, टैक्स रिपोर्ट, वर्ड फाइल, डॉक्स फाइल, एक्सेल फाइल आदि को PDF File में कंवर्ट कर शेयर करना बेहद आसान होता है। हालांकि अगर आप नियमित तौर पर पीडीएफ (PDF) फाइल को इंटरनेट पर शेयर करते हैं, तो फिर अक्सर इसे एडिट करने की जरूरत भी पड़ ही जाती होगी। वैसे, पीडीएफ फाइल को एडिट करना आसान नहीं होता है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है। आप चाहें, तो वर्ड और एडोब के माध्यम से भी पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं, लेकिन ये फ्री नहीं हैं। ऐसे में आप चाहें, तो कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स की मदद ले सकती हैं, जिनकी मदद से पीडीएफ फाइल को आसानी से एडिट कर पाएंगे।
इस लेख में:
PDF फाइल को फ्री में कैसे करें एडिट
अगर आपको बहुत ज्यादा पीडीएफ फाइल को एडिट करने की जरूरत पड़ती है, तो फिर एडोब जैसे सॉफ्टवेयर को खरीद सकते हैं, अन्यथा आप चाहें, तो कुछ वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं।
Sejda
- Sejda पीडीएफ एडिटिंग वेबसाइट है। यहां पर आप मैनुअल तरीके से कंटेंट को इरेज कर सकते हैं या फिर नए टेक्स्ट या इमेज को जोड़ सकते हैं।
- टेक्स्ट और इमेज जोड़ने वाले बॉक्स को पेज पर कहीं भी ड्रैग ऐंड ड्रॉप किया जा सकता है।
- सेजडा ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर यूजर्स को मुफ्त में पीडीएफ फॉर्म भरने, एडिटिंग और पीडीएफ फाइल पर सिग्नेचर करने की सुविधा देता है।
- आप मौजूदा पीडीएफ में टेक्स्ट को भी एडिट कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल को आप अपने डेस्कटॉप से ड्रैग ऐंड ड्रॉप कर सकते हैं या फिर उसे गूगल डॉक्स फाइल से भी अपलोड करने की सुविधा है।
- Sejda सेफ्टी के लिए एन्क्रिप्शन की सुविधा प्रदान करता है और एक बार पूरा होने पर आपकी फाइल्स स्थायी रूप से हटा दी जाती हैं।
- यदि आप ऑनलाइन वर्जन का का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो यहां डेस्कटॉप का विकल्प भी मौजूद है।
वेबसाइटः Sejda
PDFescape
- PDFescape भी पीडीएफ फाइल को एडिट करने का एक ऑनलाइन विकल्प है। यहां आप पीडीएफ फाइल में कई सामग्री को जोड़ सकते हैं।
- यह पीडीएफ एडिटर प्लेटफॉर्म आपको पीडीएफ एडिटिंग, एनोटेशन जोड़ने, फॉर्म को एडिट करने की सुविधा देता है।
- यहां पर डॉक्यूमेंट को बस एक सिंपल टूल के जरिए शेयर करने की सुविधा मिलती है।
- पीडीएफ फाइल को हर कोई एक्सेस न करे, इसके पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
- यदि आप ऑनलाइन एडिट नहीं करना चाहते हैं, तो सेजडा की तरह PDFescape का भी एक डेस्कटॉप वर्जन है।
वेबसाइटः PDFescape
Formswift
- फ्री पीडीएफ एडिटर के तौर पर Formswift भी आपके लिए एक अच्छा ऑनलाइन विकल्प हो सकता है।
- पीडीएफ एडिटिंग के अलावा, फॉर्मस्विफ्ट यूजर्स को वर्ड डॉक्यूमेंट और इमेज को एडिट करने की सुविधा देता है।
- यदि आप चाहें, तो अपने पीडीएफ को वर्ड डॉक्यूमेंट भी कंवर्ट कर सकते हैं।
- अगर आपके पास कोई कागजी डॉक्यूमेंट है, तो यह उसे भी पीडीएफ में कंवर्ट करने की सुविधा देता है।
- अपने मोबाइल डिवाइस पर डॉक्यूमेंट की एक फोटो ले लें और फिर उसे पीडीएफ में बदलने के लिए आपको फॉर्मस्विफ्ट पर अपलोड करना होगा।
वेबसाइटः Formswift
DocFly
- DocFly भी ऑनलाइन पीडीएफ एडिटिंग वेबसाइट है। हालांकि यहां पर आप प्रति माह तीन पीडीएफ फाइल ही फ्री में एडिट कर सकते हैं।
- इस सूची के अन्य टूल की तरह आप अपनी पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन एडिट करने के लिए ड्रैग ऐंड ड्रॉप या उसे अपने कंप्यूटर से अपलोड करने का विकल्प चुन सकते हैं।
- आप यहां पर कस्टम टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, बैकग्राउंड कलर बदल सकते हैं, इमेज जोड़ सकते हैं या पीडीएफ फॉर्म को एडिट कर सकते हैं।
- यहां फ्री सुविधा सीमित है। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है, जिन्हें कभी-कभार ही पीडीएफ फाइल एडिट करने की जरूरत पड़ती है।
वेबसाइटः DocFly
PDF फाइल को एडिट करने का तरीका
ऊपर हमने आपको जिन वेबसाइट्स की जानकारियां दी हैं, उनकी मदद से पीडीएफ फॉर्म एडिट करने के साथ उसे नए सिरे से भी क्रिएट कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल्स को एडिट करने के लिए बस डॉक्यूमेंट को अपने कंप्यूटर से अपलोड करने की जरूरत पड़ती है। फिर जानकारी बदलने के लिए एडिटिंग टूल की मदद ले सकते हैं। ऑनलाइन पीडीएफ एडिटिंग के दौरान ध्यान रखना होगा कि फाइल की साइज क्या है। उदाहरण के लिए सेजेडा 50 मेगाबाइट (MB) से बड़े पीडीएफ को स्वीकार नहीं करता है। इसलिए फाइल को अपलोड करने के पहले डॉक्यूमेंट की साइज की जांच कर लें।
मोबाइल से पीडीएफ फाइल्स को कैसे करें एडिट
कई बार मोबाइल पर पीडीएफ फाइल्स को एडिट या फिर उसमें कुछ करेक्शन करने की जरूरत पड़ जाती है।
- अगर आईओएस यूजर हैं, तो इनबॉक्स और आईक्लाउड में बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल किए बिना पीडीएफ में एनोटेशन, टेक्स्ट एडिट, सिग्नेचर जोड़ने आदि जैसे कार्य किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रिव्यू सेक्शन में बस पेन आइकन पर टैप करना होगा।
- एंड्रॉयड पर यह कार्य इतना आसान नहीं है। यहां पर आपको थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके लिए जोडो पीडीएफ रीडर ऐंड एडिटर (Xodo PDF Reader & Editor) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह ऐप एंड्रॉयड के साथ आईओएस को भी सपोर्ट करता है। इसकी मदद से पीडीएफ फाइल पर टिप्पणियां जोड़ सकते हैं, डिजिटल सिग्नेचर के साथ यह क्लाउड इंटीग्रेशन के साथ आता है।
- आप एंड्रॉयड और आईओएस के लिए फॉक्सइट पीडीएफ एडिटर ऐप (Foxit PDF Editor) को भी ट्राई कर सकते हैं। इसमें भी एनोटेशन, स्टैम्प, साइन पीडीएफ डॉक्यूमेंट के साथ पीडीएफ फाइल को दूसरे कई फॉर्मेट में कनवर्ट करने का विकल्प भी दिया गया है।
सवाल-जवाब (FAQs)
मैं Adobe Reader में PDF एडिट नहीं कर पा रहा हूं, क्या कारण हो सकता है?
अगर आप एडोब रीडर में पीडीएफ को एडिट नहीं कर सकते हैं, तो इसका कारण यह है कि फ्री एडोब रीडर पीडीएफ एडिटिंग की सुविधाओं की पेशकश नहीं करता है। अगर Adobe Reader पर पीडीएफ को एडिट करना चाहते हैं, तो फिर एडोब एक्रोबैट प्रो सदस्यता लेनी होगी। पीडीएफ फाइल को फ्री में एडिट करना चाहते हैं, तो फिर PDFgear की मदद भी ले सकते हैं। यह एडोब रीडर का अच्छा अल्टरनेटिव है।
मैं Adobe Acrobat DC में अपना PDF एडिट क्यों नहीं कर सकता?
आप एडोब एक्रोबैट प्रो डीसी का उपयोग कर रहे हैं और आप अभी भी अपने पीडीएफ को एडिट नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर ऐसा इसलिए है, क्योंकि पीडीएफ को पीडीएफ एडिटिंग के लिए प्रतिबंधित किया गया है या पासवर्ड से संरक्षित किया गया है। समस्या को सॉल्व करने के लिए आपको पीडीएफ को अनलॉक करना होगा।
Adobe के बिना PDF को कैसे एडिट कर सकता हूं?
Adobe Acrobat या Adobe Reader के बिना किसी PDF डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए आप DocFly, Formswift, PDFescape, Sejda, PDFgear आदि का उपयोग कर सकते हैं। ये निःशुल्क ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर हैं, जो आसानी से पीडीएफ डॉक्यूमेंट में एनोटेशन, मार्कअप, फॉर्म फील्ड, सिग्ननेचर आदि जोड़ने की सुविधा देता है।