10 हजार से भी कम होगा Redmi 12C प्राइस, मिलेगा 50MP Camera

Join Us icon
Highlights

  • Redmi 12C प्रोडक्ट पेज शाॅपिंग साइट अमेज़न पर लाइव हो गया है।
  • अमेज़न पर खुलासा हुआ है रेडमी 12सी प्राइस 10 हजार से कम होगा।
  • यह लो बजट रेडमी मोबाइल 30 मार्च को इंडिया में लाॅन्च होगा।

Xiaomi कंपनी बता चुकी है कि वह आने वाली 30 मार्च को भारत में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन Redmi 12C लाॅन्च करने वाली है। इस फोन का प्रोडक्ट पेज शाॅपिंग साइट अमेज़न पर लाइव किया जा चुका है जहां कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। वहीं साथ ही अमेज़न लिस्टिंग में रेडमी 12सी प्राइस की जानकारी भी सामने आ गई है। यहां बता दिया गया है कि Redmi 12C 10 हजार से कम कीमत पर इंडिया में लाॅन्च होगा।

low budget smartphone redmi 12c 26 february global launch date

रेडमी 12सी इंडिया प्राइस

अमेज़न पर लाइव हुए प्रोडक्ट पेज की बात करें तो यहां बता दिया गया है कि रेडमी 12सी की कीमत भारत में 10,000 रुपये से कम रखी जाएगी। कंपनी का दावा है कि Redmi 12C साल 2023 में लाॅन्च हुए 10,000 रुपये से कम कीमत वाले सभी स्मार्टफोंस में सबसे फास्ट होगा। यह रेडमी मोबाइल मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। हमें उम्मीद है कि रेडमी 12सी की सेल देश में 8,999 रुपये की कीमत से शुरू हो सकती है।

phone under 10000 Redmi 12C price in india

रेडमी 12सी स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.71″ HD+ Display
  • 5GB Virtual RAM
  • MediaTek Helio G85
  • 50MP Rear Camera
  • 10W 5,000mAh Battery

Redmi 12C चाइना मॉडल की बात करें तो यह 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी52 एमपी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

phone under 10000 Redmi 12C price in india

Redmi 12C फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here