Pinterest से video कैसे डाउनलोड करें, जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड

आप पिनटेरेस्ट से पसंदीदा वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो अलग-अलग तरीकों से अपने फोन या पीसी पर डाउनलोड कर सकते हैं, जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड...

Join Us icon
best pinterest video downloader

पिनटेरेस्ट (Pinterest) सोशल फोटो सर्विस है, जहां यूजर्स इंस्पिरेशन, ट्रेंड, फैशन, डेकोर, कुकिंग आदि से संबंधित फोटोज-वीडियो शेयर करते हैं। अगर इस प्लेटफॉर्म पर आपको कोई वीडियो पसंद आती है और उसे ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिर तरीका बड़ा आसान है। आइए आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से Pinterest से वीडियो को मोबाइल और डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर पाएंगे।

Pinterest से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

आप चाहें, तो पिनटेरेस्ट से वीडियो को 3 अलग-अलग तरीकों से अपने फोन या पीसी पर डाउनलोड कर सकते हैंः

ऐप से डाउनलोड करें पिनटेरेस्ट वीडियो

आप वीडियो डाउनलोडर फॉर पिनटेरेस्ट (Video Downloader for Pinterest) ऐप की मदद से अपने स्मार्टफोन पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं:

चरण-1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Video Downloader for Pinterest ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

चरण-2: इसके बाद जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे ऐप या फिर ब्राउजर पर ओपन कर लें।

चरण -3: फिर विंडो के टॉप पर ‘शेयर टू’ आइकन पर क्लिक करें और ‘कॉपी लिंक’ को सलेक्ट कर लें।Video Downloader for Pinterest

चरण-4: अब वीडियो डाउनलोड फॉर पिनटेरेस्ट ऐप पर जाएं और कॉपी किए गए URL को लिंक फील्ड में पेस्ट कर दें। इसके बाद ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप Pinterest Video वीडियो को मोबाइल पर डाउनलोड कर पाएंगे।

Video Downloader for Pinterest ऐप के अलावा, आप निम्न ऐप्स की मदद से भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैंः

ब्राउजर एक्सटेंशन से डाउनलोड करें Pinterest Video

अगर आप डेस्कटॉप पर Pinterest से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिर ब्राउजर एक्सटेंशन या प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

Pincase-Pinterest Video & Image Downloader

चरण -1: इसके लिए सबसे पहले आपको Pincase-Pinterest Video & Image Downloader क्रोम एक्सटेंशन को क्रोम ब्राउजर पर डाउनलोड कर लें।

चरण-2: फिर क्रोम ब्राउजर पर Pinterest को ओपन कर साइनइन कर लें।

चरण-3: इसके बाद पसंदीदा वीडियो को ओपन करें, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।

चरण-4: आपको ऑटोमैटिक रूप से वीडियो डाउनलोड करने के लिए ऐरो वाला रेड बटन (वीडियो के टॉप में बायें कॉर्नर में) दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

वेबसाइट की मदद से डाउनलोड करें पिनटेरेस्ट वीडियो

आप पिनटेरेस्ट वीडियो को ओरिजिनल क्वालिटी के साथ डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

चरण-1: सबसे पहले Pinterest पर लॉगइन करें और अपनी पसंद का वीडियो ओपन करने के बाद उसका URL कॉपी कर लें।

चरण-2: इसके बाद pinterestvideodownloader.com पर जाएं।

चरण-3: यहां पर कॉपी किए गए लिंक को लिंक फील्ड में पेस्ट कर दें। फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

चरण-4: एक विंडो ओपन होगा, जहां आपको वीडियो का थंबनेल दिखाई देगा। इस पर राइट-क्लिक करने से बाद आप context menu पर आ आएंगे। इसमें ‘Save video as …’ वाले कमांड को चुनें। यदि फाइल को 1080p क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ग्रीन कलर वाले डाउनलोड वीडियो फाइल बटन पर क्लिक करें।

पिनटेरेस्ट वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट की मदद से आप एंड्रॉयड, iOS या फिर पीसी पर इसी प्रक्रिया को अपना कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। केवल वीडियो के लिंक को कॉपी करने का तरीका अलग हो सकता है।

सवाल-जवाब (FAQs)

मैं Pinterest से वीडियो को सीधे कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

Pinterest आपको अपने प्लेटफॉर्म से सीधे वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता है। मगर आप चाहें, तो वीडियो को Pinterest प्रोफाइल में सेव कर सकते हैं।

मैं Pinterest वीडियो को ऑनलाइन फ्री में कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

ऑनलाइन Pinterest वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको केवल वीडियो का लिंक कॉपी करना होगा। इसके बाद डाउनलोडर वेबसाइट में लिंक को पेस्ट कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ऊपर बताए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

Pinterest से वीडियो डाउनलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी क्या होगी?

आप Pinterest से MP4 वीडियो क्वालिटी को डाउनलोड कर सकते हैं। यह वीडियो FHD, 4K फॉर्मेट में सीधे डाउनलोड हो जाएगा, अगर इसे इसी क्वालिटी में अपलोड किया गया हो तो।

पिनटेरेस्ट वीडियो डाउनलोड करने के लिए कौन-सी साइट अच्छी है?

पिनटेरेस्ट वीडियो को डाउनलोड करने के लिए निम्न विकल्प का उपयोग कर सकते हैंः

क्या पिनटेरेस्ट वीडियो को डाउनलोड करना लीगल है?

जब तक आप अपने ऑफलाइन उपयोग के लिए वीडियो डाउनलोड करते हैं, तब तक इसे कानूनी माना जाता है। हालांकि इसे अपनी कम्युनिटी के भीतर शेयर करने या फिर व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इसका उपयोग करने के लिए कंटेंट क्रिएटर से अनुमति लेनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here