
Xiaomi के साथ रहते हुए POCO को Poco F1 स्मार्टफोन के चलते काफी सराहना मिली थी। इंडियन यूजर्स ने इस फोन को बेहद पसंद किया था जिसके बाद पोको एक इंडिपेंडेंट ब्रांड के रूप में सामने आया था। पिछले साल कई तरह के लीक्स में कहा गया था कि कंपनी Poco F2 को भी लॉन्च करेगी, लेकिन 2020 में ऐसा हो नहीं पाया। लेकिन अब लगता है कि पोको फैन्स की यह चाह साल 2021 में पूरी हो जाएगी। कंपनी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें Poco F2 का जिक्र हुआ है।
Poco ने नए साल की शुरूआत करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की थी जिसमें Poco F2 का जिक्र किया गया है। पोको ने हालांकि इस फोन के लॉन्च के बारे में कुछ नहीं बोला है लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही Poco F2 से पर्दा उठाते हुए इसकी लॉन्च डेट की जानकारी दे सकती है। हो सकता है कि साल 2021 में लॉन्च होने वाला पहला पोको फोन Poco F2 स्मार्टफोन ही हो।
The stage is set! The fun has begun! Let us get ready to take it to the next level!
Excited? You should be, coz the next year is going to be even crazier.
While we enjoy, let us look back at everything we've achieved together! Thank you ❤️ pic.twitter.com/K0432jSj8B
— POCO India (@IndiaPOCO) December 31, 2020
Poco F2
पोको एफ2 को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं, जिनमें लॉन्च की टाईमलाईन से लेकर इनमें दी जाने वाली स्पेसिफिकेशन्स तक का जिक्र किया गया है। इन लीक्स की मानें तो पोको एफ2 स्मार्टफोन को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया जाएगा और प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया जा सकता है। इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है। वहीं क्वॉड रियर कैमरे के साथ ही फोटोग्राफी के लिए पोको एफ2 में 4,250एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : 7 जनवरी को लॉन्च होगा 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले पावरफुल स्मार्टफोन Realme V15
Poco F2 Pro
पोको एफ2 प्रो की बात करें तो इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ दी गई है जो पॉप-अप डिजाईन पर बनी है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 5जी प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही फोन में 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB व 256GB की स्टोरेज दी हई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4700mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।
POCO F2 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर OIS, 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (3cm ~ 7cm ऑटोफोक्स मैक्रो), 13 मेगापिक्सल 123-डिग्री अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 20 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर 120fps स्लो-मोशनल वीडियो सपोर्ट के साथ दिया गया है।



















