
Poco F3 GT 5G स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस डिवाइस की लॉन्चिंग के लिए वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया था। इंडिया में लॉन्च किए गए पोको एफ3 जीटी एक गेमिंग स्मार्टफोन है जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिसप्ले से लैस है। इसके अलावा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देख कर कहा जा सकता है कि यह फोन Redmi K40 Gaming Edition का रीब्रांडेड वर्ज़न है। हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी कंपनी रेडमी के फोन को रीब्रांडेड कर पोको ब्रांड के अंदर लॉन्च कर चुकी है। आइए आगे आपको POCO F3 GT की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
POCO F3 GT का डिजाइन
पोको एफ3 जीटी में एक ऐरोस्पेस-ग्रेड ऐल्युमिनियम अलॉय फ्रेम से लैस है। कंपनी ने इसमें बेवल के तीन लेवल दिए हैं एक तरफ एक रेडिकल बेवल, सबसे ऊपर कॉन्केव बेवल और दूसरी तरफ स्क्वायर बेवल है। इन वेबवल की मदद से यूजर्स गेमिंग का शानदार एक्सपीरिंयस ले पाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने फोन के फ्रंट सेंटर पर पंच-होल दिया गया है। साथ ही डिवाइस के चारों किनारे बेजल लैस हैं। बॉटम पर बहुत छोटा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। डिवाइस में सीरीज 7000 ऐल्युमिनियम अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और इसमें ग्लास सैंडविच डिजाइन मिलता है। रियर पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम मेटल फ्रेम के अंदर हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में खासतौर पर गेम-सेंट्रिक फीचर्स जैसे मैकेनिकल शोल्डर बटन और इन-बिल्ट कूलिंग सिस्टम है। फोन के फ्रंट और रियर दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसे भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी और 4GB RAM वाला यह पावरफुल POCO Phone सिर्फ 10,499 रुपये में हुआ लॉन्च, साथ में है 48MP कैमरा
POCO F3 GT का डिसप्ले
POCO F3 GT स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैप्लिंग रेट 480Hz है। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही डिस्प्ले के तीनों ओर 1.8mm का बैजल दिया गया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में काफी कम बेजल हैं।
POCO F3 GT का शानदार प्रोसेसर
Poco F3 GT 5G में MediaTek Dimensity 1200 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ स्मार्टफोन में कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस कूलिंग सिस्टम में 8 ग्रेफाइट लेयर्स और एक वाइट ग्राफीन लेयर भी है। इस सेटअप के साथ Poco का दावा है कि यह सबसे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। इसी के साथ डिवाइस में गेमिंग ट्रिगर्स भी दिए जाएंगे, जिससे गेमिंग सेशंस के दौरान खेलने वाले यूजर्स की गेमिंग परफॉरमेंस में अच्छा होगा।
POCO F3 GT का कैमरा
इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एंबिएंट लाइट दी गई है। वहीं, वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें: पावरफुल फीचर्स के साथ 28 जुलाई को आ रहा Poco X3 GT, इस स्मार्टफोन की खूबियां दीवाना बना लेंगी
POCO F3 GT की बैटरी और कनेक्टिविटी
पोको के इस फोन में 5,065mAh की दमदार बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को 50 प्रतिशत तक महज 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने फोन को चार्ज करने के लिए एल-शेप चार्जिंग केबल दी है। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ सभी बेसिक फीचर्स मौजूद है।
POCO F3 GT का प्राइस और सेल
Poco F3 GT के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपए और फोन के टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपए है।
प्री-ऑर्डर 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे और बिक्री 26 जुलाई से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। डिवाइस फ्लिपकार्ट से उपलब्ध होगा। डिवाइस दो रंगों प्रीडेटर ब्लैक, गनमेटल सिल्वर में सेल किया जाएगा।






















