
Xiaomi से अलग होकर इंडिपेंडेंट ब्रांड बने POCO ने जुलाई महीने में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन POCO M2 Pro इंडिया में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 3 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जो 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। पोको एम2 प्रो की सफलता के बाद अब पोको इसी सीरीज़ का एक और नया स्मार्टफोन ला रही है जिसे POCO M2 नाम के साथ इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। पोको एम2 प्रो के बाद अब POCO M2 ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनने जा रहा है और कंपनी ने घोषणा कर दी है कि आने वाली 8 सितंबर को इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
POCO M2 की जानकारी देते हुए पोको इंडिया ने ट्वीट किया है कि कंपनी आने वाली 8 सितंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को पोको एम2 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी द्वारा टीज़ किए जाने के अलावा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी पोको एम2 का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया गया है, जिससे साफ हो गया है कि POCO M2 फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन 8 सितंबर की दोपहर 12 बजे लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। उम्मीद की जा सकती है कि POCO M2 कीमत 10,000 रुपये के करीब होगी।
It's time to change all your WTF moments to #PowerFTW moments.
Get ready, the #POCOM2 is arriving on 08th September at 12 noon on @Flipkart.
Know more here: https://t.co/IhIRnUwfng
RT & get a chance to win the new POCO phone.
2000 RTs – 1 ?
3000 RTs – 2 ?
5000 RTs – 4 ? pic.twitter.com/U6DGxP6ton— POCO India #POCOM2 (@IndiaPOCO) September 2, 2020
POCO M2 Pro
पोको एम2 प्रो की बात करें तो कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन की स्क्रीन को 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो मीयूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए पोको एम2 प्रो में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिया गया है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ 5,000एमएएच बैटरी और 6.52 इंच स्क्रीन वाला यह सस्ता स्मार्टफोन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो POCO M2 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 119 डिग्री की क्षमता वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एम2 प्रो को 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा गया है।
POCO M2 Pro एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए POCO M2 Pro में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : 8GB रैम, 64MP कैमरा और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च हुए Realme X7 और X7 Pro, जानें क्या है प्राइस
POCO M2 Pro को इंडिया में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है तथा फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 16,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।



















