
पोको के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने हाल ही में एक इंडियन वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कन्फर्म किया था कि कंपनी 20-25 दिनों के अंदर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इसमें फोन के नाम का जिक्र नहीं किया गया। लेकिन, माना जा रहा है कि इंडिया में Poco का नया फोन पोको एम2 प्रो होगा। इस डिवाइस को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। वहीं, अब इस डिवाइस को भारत के बीआईएस से सर्टिफिकेशन मिला है।
BIS सर्टिफिकेशन में पोको का नया फोन मॉडल नंबर M2003J6CI के साथ देखा गया है। इस सर्टिफिकेशन पर फोन को सबसे पहले इंडियन टिपस्टर मुकल शर्मा ने स्पॉट किया है। उन्होंने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पोको द्वारा इंडिया में लॉन्च होने वाले नए फोन को नाम पोको एफ2 प्रो होगा।
POCO M2 Pro receives the BIS certification.
?#POCO #POCOM2Pro pic.twitter.com/Yh0hea1qe5— Mukul Sharma (@stufflistings) June 17, 2020
बता दे कि साल 2018 में Poco F1 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। वहीं, इसी साल पोको की ओर से इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर इंडिया में पहला स्मार्टफोन Poco X2 लॉन्च किया गया। इसके अलाा कुछ सप्ताह पहले ब्रांड की ओर से एक और टीजर पोस्ट किया गया है, जिससे पता चला है कि एक और नया Poco स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने फोन के नाम औ लॉन्च डेट को लेकर कोई टीजर जारी नहीं किया है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने की घोषणा आ रही है Redmi 9 सीरीज़, लॉन्च हो सकते हैं 3 नए और सस्ते स्मार्टफोन
इसके अलावा पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में Poco F2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। यह फोन चीन में लॉन्च हो चुके Redmi K30 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इंडिया में पोको एफ2 प्रो के नाम से अपना फोन लॉन्च करेगी।
POCO F2 Pro
पोको एफ2 प्रो की बात करें तो कंपनी ने 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिसप्ले दिया है जो कि पॉप-अप डिज़ाइन के साथ आता है। डिसप्ले 92.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ दी गई है। साथ ही फोन में 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट है। इसके अलावा स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 5जी प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन में 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB व 256GB की स्टोरेज दी हई है। इसे भी पढ़ें: अब इंडिया में बिकेंगे चीन के बने Xiaomi-Oppo फोन्स, जानें क्या है पूरा मामला
फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर OIS, 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (3cm ~ 7cm ऑटोफोक्स मैक्रो), 13 मेगापिक्सल 123-डिग्री अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर 120fps स्लो-मोशनल वीडियो सपोर्ट के साथ दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4700mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 30 रैप चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी के अनुसार 63 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।


















