खत्म हुआ इंतजार, इस दिन होगा POCO M3 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सभी फीचर्स

Join Us icon

POCO M3 के इंडिया लॉन्च को लेकर काफी समय से इंटरनेट पर खबरें छाई हुईं थीं। हर जगह बस एक ही बात का जिक्र था कि 6,000एमएएच बैटरी से लैस यह पावरफुल फोन इंडिया में कब आएगा। वहीं, अब कंपनी ने खुद मीडिया इनवाइट भेजते हुए आगामी स्मार्टफोन पोको एम3 की इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Poco ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में तहलका मचाने 2 फरवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इंडिया से पहले फोन पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है।

यहां देखें इवेंट लाइव

जैसे कि हमने बताया Poco M3 स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को लेकर कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। जिसमें ऐलान किया गया है कि पोको एम3 फोन भारत में 2 फरवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इवेंट को लाइव कंपनी के सोशल मीडिया चैनल के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी होगी। इसे भी पढ़ें: POCO F2 को लेकर कंपनी का बड़ा खुलासा, जल्द होगा इंडिया में लॉन्च

लुक और डिजाइन

POCO M3 स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ पेस किया जाएगा। इस नॉच के बाद डिसप्ले तीन ओर से पूरी तरह बेजल लेस हो जाएगा। वहीं, नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद होगा। इसके अलावा फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया होगा। साथ ही रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटप और POCO की ब्राडिंग होगी।

डिसप्ले

Poco M3 में 6.53 इंच का full-HD+ डिसप्ले दिया जाएगा। साथ ही इस फोन की स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल पर बनी होगी। वहीं, इसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.34 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ डिसप्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलेगी।

poco-m3-launch

ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

पोको एम3 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि Poco M3 को 2 वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा, इसके शुरुआती वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज औक दसूरे वेरिएंट में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगी। इसे भी पढ़ें: POCO ने दिया नए साल का तोहफा, 7 स्मार्टफोंस के दाम किए कम, 4000 रुपये तक गिरी कीमत

xiaomi POCO M3 india launch video teaser

वहीं, रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मेन 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, इसमें 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे, जिसमें से एक डेप्थ और एक मैक्रो सेंसर होगा। इतना ही नहीं यह फोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट के साथ आ सकता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगी।

कीमत

ग्लोबली पोको एम3 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 149 डॉलर (लगभग 11,000 रुपए) और 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 169 डॉलर (लगभग 12,500 रुपए) में पेश किया था। उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में भी फोन की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपए के आस-पास हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here