सस्ता Poco M3 Pro 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, इसमें है 48MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी

Poco ने आज इंडियन मार्केट में अपने नए फोन पोको एम3 प्रो 5जी को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi सब-ब्रांड पोको ने इस डिवाइस के लॉन्च के लिए कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया था, जहां पर इस शानदार फोन से पर्दा उठाया गया है। आपको बता दें, यह फोन यूरोपियन मार्केट में पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है और अब आखिरकार यह भारत में भी दस्तक दे चुका है। कंपनी ने पोको एम3 प्रो 5जी भारत में एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। इस फोन को सीधी टक्कर इंडिया में पहले लॉन्च हो चुके Realme 8 5G से होगी। आइए आगे आपको पोको एम3 प्रो के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देते हैं।
POCO M3 Pro 5G का डिजाइन
पोको का यह नया फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जिसे कंपनी ने डॉट डिसप्ले पर नाम दिया है। स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा हल्का चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। पंच-होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो लेफ्ट की ओर स्थित है। इस सेटअप को पोको की ब्रांडिंग कवर के अंदर रखा गया है। फोन के रियर पर मौजूद POCO की ब्रांडिंग कंपनी इससे पहले पोको एम3 में दे चुकी है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर राइट साइड पर लगे पावर बटन में एम्बेड किया गया है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ तीन क्लिक पर देख पाएंगे सर्विस सेंटर में Xiaomi फोन की स्थिति, जानें तारीका
POCO M3 Pro 5G का डिसप्ले
शानदार डिजाइन की तरह ही पोको एम3 प्रो 5जी स्मार्टफोन में एक खूबसूरत डिसप्ले दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है जो 2400 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। साथ ही यह फोन 1100निट्स ब्राइटनेस भी सपोर्ट करता है।
POCO M3 Pro का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए POCO M3 Pro में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 0.8µm पिक्सल के साथ 1/2.0” सेंसर और अपर्चर f/1.8 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में दो 2MP कैमरा (मैक्रो और डेप्थ) मौजूद हैं। वहीं, फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही फोन के कैमरा के साथ कुछ फिल्टर्स भी मिलते हैं जो कि फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस और बढ़ा देते हैं।
POCO M3 Pro का प्रोसेसर
पोको ने अपने इस फोन को शक्ति देने के लिए 7nm डाइमेंशन 700 चिप को चुना। इसमें 2.77 Gbps तक की पीक डाउनलोड स्पीड और Cortex-A76 कोर की एक जोड़ी है। साथ ही इसमें माली G57 GPU है। तुलना के लिए, वैनिला M3 के अंदर स्नैपड्रैगन 662 चार कॉर्टेक्स-ए73 आधारित कोर और एक एड्रेनो 610 के साथ एक 11nm चिप है। नया सीपीयू कोर व्यक्तिगत रूप से बहुत तेज। वहीं, फोन में आपको 64GB या 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ क्रमशः 4GB या 6GB RAM (LPDDR4X) मिलेगी। इसे भी पढ़ें: भारत में Xiaomi का अपकमिंग Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन इस कीमत में होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल
बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन
फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Poco M3 में 6,000mAh की बैटरी थी। इसके अलावा POCO M3 Pro 5G की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, फोन एंडरॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर कार्य करता है। वहीं, फोन में सभी बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
POCO M3 Pro 5G का क्या है प्राइस
POCO M3 Pro के 4GB + 64GB वर्जन की कीमत 13,999 रुपए और 6GB + 128GB वर्जन की 15,999 रुपए है। लेकिन, कंपनी ने एक स्पेशल ऑफर के तहत फोन पर 500 रुपए का डिस्काउंट की घोषणा की है। अगर आप फ्लिपकार्ट पर 14 जून को यह डिवाइस खरीद रहे हैं तो आप यह डिस्काउंट पा सकते हैं। POCO के इस नए फोन को येलो, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसके अलावा डिवाइस 14 जून से ई-कॉमर्स साइट Flipkart के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।