17,999 रुपये में लॉन्च होगा POCO M3 Pro 5G फोन का 6GB + 128GB मॉडल, लॉन्च से पहले ही कीमत लीक

POCO ब्रांड इस साल 8 जून को इंडिया में अपनी ‘एम’ सीरीज़ का नया मोबाइल फोन POCO M3 Pro लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है जो MediaTek Dimensity 700 SoC, 90Hz display और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। भारतीय बाजार में आने से पहले ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो सबके सामने आ ही चुकी थी, वहीं फोन लॉन्च होने से पहले ही POCO M3 Pro 5G फोन के रैम व स्टोरेज वेरिएंट तथा फोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है।
POCO M3 Pro 5G फोन का प्राइस
POCO M3 Pro 5G फोन यूं तो एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन ताजा लीक में फोन के एक ही वेरिएंट की कीमत बताई गई है। ट्वीट के जरिये बताया गया है कि पोको एम3 प्रो 5जी फोन 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा और इस वेरिएंट की कीमत इंडिया में 17,999 रुपये होगी। हालांकि यह फोन का शुरूआती प्राइस नहीं होगा। कंपनी इंडिया में इसका छोटा वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत 15,000 रुपये के करीब होने की उम्मीद है।
POCO M3 Pro 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और इस वजह से POCO M3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही सार्वजनिक है। इस स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह भी पढ़ें : iQOO Z3 5G फोन तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, कीमत होगी 19,990 रुपये से शुरू
फोटोग्राफी के लिए POCO M3 Pro 5G फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 0.8µm पिक्सल के साथ 1/2.0” सेंसर और अपर्चर f/1.8 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में दो 2MP कैमरा (मैक्रो और डेप्थ) दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।
ग्लोबल मार्केट में यह 5G फोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ था। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही वेरिएंट्स आएंगे। वहीं एंडरॉयड 11 के साथ प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 7एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ काम करती है।