
POCO ने कुछ समय पहले ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार अपनी ‘एम’ सीरीज़ के तहत POCO M3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह डिवाईस MediaTek Dimensity 700 SoC, 90Hz display और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस था जिसने यूरोपियन मार्केट में एंट्री ली थी। वहीं अब पोको का यह फोन भारत में आने को तैयार है। पोको इंडिया ने अपने इस नए फोन के इंडिया लॉन्च से पर्दा उठाते हुए घोषणा कर दी है कि POCO M3 Pro 5G फोन आने वाली 8 जून को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
POCO M3 Pro 5G फोन इंडिया लॉन्च
पोको इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये अनाउंस किया है कि POCO M3 Pro 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया जा रहा है। यह मोबाइल फोन 8 जून को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। फोन की लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने यह खुलासा भी कर दिया है कि पोको एम3 प्रो की सेल इंडिया में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। हालांकि खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट पर POCO M3 Pro 5G का प्रोडक्ट पेज लाईव नहीं हुआ था। पोको फैन्स के लिए रोचक बता यह भी है कि कंपनी ने ट्वीट में ईशारा कर दिया है कि POCO M3 Pro के बाद इंडिया में POCO F3 भी लॉन्च किया जाएगा।
be?or? we ?et to ?alk more about Q3, let’s talk speed? 5G speed!
Our first 5G phone, the amazing POCO M3 Pro is coming!
Buckle up, people. The one with Mad Speed, Killer Looks hits @Flipkart on June 8th. #POCOM3Pro pic.twitter.com/uI8439V9xZ
— POCO India – Register for Vaccine ?? (@IndiaPOCO) June 1, 2021
POCO M3 Pro 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और इस वजह से POCO M3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही सार्वजनिक है। इस स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह भी पढ़ें : इंडिया का पहला स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट वाला iQOO Z3 5G फोन 8 जून को होगा लॉन्च, इसमें होगी पावरफुल 11GB RAM
फोटोग्राफी के लिए POCO M3 Pro 5G फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 0.8µm पिक्सल के साथ 1/2.0” सेंसर और अपर्चर f/1.8 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में दो 2MP कैमरा (मैक्रो और डेप्थ) दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।
ग्लोबल मार्केट में यह 5G फोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ था। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही वेरिएंट्स आएंगे। वहीं एंडरॉयड 11 के साथ प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 7एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ काम करती है।



















