POCO M4 Pro 4G के लॉन्च से पहले कई स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, जानें क्या होंगी खूबियां

पोको ने अपकमिंग POCO M4 Pro 4G स्मार्टफोन को टीज करते हुए बताया है कि इस फोन में 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।

Join Us icon

POCO भारत में अपने बजट स्मार्टफ़ोन POCO M4 Pro 4G को 28 फ़रवरी को लॉन्च करने वाला है। POCO M4 Pro 4G के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स टीज करनी शुरू कर दी है। पोको अपकमिंग POCO M4 Pro 4G स्मार्टफ़ोन की बाक़ी स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च के दौरान रिवील करेगा। POCO M4 Pro स्मार्टफोन के बारे में रूमर्स है कि यह स्मार्टफोन Redmi Note 11S का रिब्रांड वर्जन है। शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में Redmi Note 11S को लॉन्च किया था। POCO ने भारत में कुछ हफ्ते पहले ही POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

पोको ने अपकमिंग POCO M4 Pro 4G स्मार्टफोन को टीज करते हुए बताया है कि इस फोन में 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन के डिस्प्ले का ब्राइटनेस 1000 निट्स होगा। इसके साथ ही फोन एड-फ्री POCO लॉन्चर 2.0 पर रन करेगा। यह पहली बार है जब POCO ने किसी M-सीरीज के स्मार्टफोन को AMOLED पैनल के साथ पेश किया जाएगा। यहाँ हम आपको अपकमिंग POCO M4 Pro 4G स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

POCO M4 Pro स्पेसिफिकेशन्स (कंफर्म और अटकलें)

POCO M4 Pro 4G key specifications

POCO M4 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुलHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000निट्स की होगी। पोको के इस फोन को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि यह 8GB तक रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

POCO M4 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। पोको का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित एड-फ्री POCO लॉन्चर 2.0 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro स्मार्टफोन इन दिन होंगे लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

POCO M4 Pro 4G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। पोको के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही पोको के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

POCO M4 Pro स्मार्टफोन के बारे में खबर है कि यह MediaTek Helio G96 4G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकात है। पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन के टीजर पोस्टर से पता चलता है कि इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा। फ़ोन में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Google पर लिस्ट हुईं फोन की दमदार स्पेसिफिकेशन्स

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here