15 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा POCO M4 Pro 5G Phone, स्पेसिफिकेशन्स होगी दमदार और प्राइस होगा कम

Join Us icon

POCO पिछले कुछ दिनों से टीज़ कर रही थी कि कंपनी बेहद जल्द भारत में अपनी ‘एम’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लाने वाली है। वहीं आज कंपनी ने इस मोबाइल फोन के नाम और इसकी लॉन्च डेट दोनों पर से पर्दा उठा दिया है। पोको इंडिया ने बता दिया है कि ब्रांड का आने वाला नया स्मार्टफोन POCO M4 Pro 5G फोन होगा जो 15 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पोको एम4 प्रो 5जी फोन ग्लोबल मार्केट में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है लिहाजा फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी किसी से छिपी नहीं है।

POCO M4 Pro 5G

पोको एम4 प्रो 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो चीन में यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन पंच-होल डिजाईन पर बनी है जिसमें डिसप्ले के तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा नीचे हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। सेल्फी कैमरे से लैस होल ​स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है।

POCO M4 Pro 5G एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला आक्टाकोर प्रोसेसेसर तथा 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह पोको फोन 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया था, ऐसे में उम्मीद है कि भारत में भी यही रैम वेरिएंट्स बाजार में उतारे जा सकते हैं।

POCO M4 Pro 5G India Launch on 15 February know specs price sale offer

फोटोग्राफी के लिए पोको एम4 प्रो 5जी फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Poco M4 Pro में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 19,000 रुपये के बजट में लॉन्च हुआ था। उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में POCO M4 Pro 5G का प्राइस 16,000 रुपये के करीब रखा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here