POCO का नया स्मार्टफोन आया सामने, 4 जीबी रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/09/poco-x3-new-e1600140017108.jpeg

POCO ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन POCO C3 लॉन्च किया था। यह फोन सिर्फ 7,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जो ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। Xiaomi के साथ रहकर हिट होने के बाद बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड पोको ने भारत में नई शुरूआत की है। वहीं अब खबर आ रही है कि पोको अपने एक और नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे जल्द ही बाजर में उतारा जाएगा। पोको का यह आने वाला स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट हो गया है।

पोको के इस आगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच पर Xiaomi M2010J19CG मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के नाम की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन चर्चा है कि यह स्मार्टफोन पोको ब्रांड के तहत ही लॉन्च किया जाएगा। पोको फोन की यह लिस्टिंग आज यानि 17 नवंबर की ही है जहां फोन को सिंगल-कोर में 299 स्कोर दिया गया है तथा गीकबेंच पर मल्टी-कोर में इस फोन को 1252 स्कोर प्राप्त हुआ है। गीकबेंच पर एक ओर जहां फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है वहीं फोन के जल्द ही बाजार में लाए जाने की उम्मीद भी बढ़ गई है।

POCO ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर एंडरॉयड 10 ओएस के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने का खुलासा हुआ है जिसकी बेस फ्रिक्वेंसी 1.80गीगाहर्ट्ज़ होगी। गीकबेंच पर यह पोको फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है। उम्मीद कर सकते हैं कि बाजार में यह फोन एक से अधिक वेरिंएट्स में एंट्री लेगा। वहीं फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिए जाने की बात गीकबेंच लिस्टिंग में सामने आई है। बहरहाल फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स और पुख्ता नाम व लॉन्च डिटेल के लिए अन्य जानकारी सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।

POCO C3

पोको सी3 की बात करें तो यह फोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन को Arctic Blue, Lime Green और Matte Black कलर में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro होंगे बेहद ही शक्तिशाली स्मार्टफोन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 875 चिपसेट पर होंगे लॉन्च

POCO C3 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ सिनेमैटिक डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन पी2आई कोटेड है जो पानी की छींटों से फोन डैमेज होने से बचाता है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 पर लॉन्च हुआ है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो POCO C3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। POCO C3 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ ही 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां पोको सी3 फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।