सबसे तेज Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आएगा नया Poco स्मार्टफोन, देखें टीजर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/poco-smartphone-with-snapdragon-8-elite-gen-5-chipset-teased.jpg

Qualcomm ने अपने नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट को लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का सबसे तेज चिप बताया गया है। जो आने वाले महीनों और साल 2026 में प्रीमियम एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में मिलेगा। इसी प्रोसेसर के साथ सबसे पहले Xiaomi 17 सीरीज आ रही है। जिसकी एंट्री आज चीन में होगी। इसी बीच Poco ने सोशल मीडिया पर टीजर पेश करते हुए इस चिपसेट वाले अपने आगामी स्मार्टफोन को लाने की पुष्टि की है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि POCO ने नाम बताए बिना एक नए फोन को लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लाने की बात कंफर्म की है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह डिवाइस Poco F8 सीरीज का मॉडल बन सकता है। बता दें कि इसी तरह पिछले साल Poco F7 Ultra को Snapdragon 8 Elite के साथ लाया गया था। इसी तरह इस बार लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ Poco F8 Ultra आ सकता है। हालांकि देखना होगा की ब्रांड इसे लेकर आगे क्या ऐलान करता है।

उम्मीद यह भी है कि डिवाइस को Poco F8 Pro नाम से लाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन चीन में आने वाले Redmi K90 का रीब्रांड बनकर ग्लोबली आ सकता है। इस डिवाइस को लेकर लीक में बताया गया है कि इसमें 6.59-इंच का फ्लैट RGB OLED LTPS डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

परफॉरमेंस के मामले में Poco F8 Pro में भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। बैटरी के मामले में आगामी फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, प्रीमियम मेटल मिड-फ्रेम और एक्स-एक्सिस लिनियर मोटर जैसे तगड़े फीचर्स मिलने की संभावना है।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाला आगामी पोको फोन उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो फ्लैगशिप परफॉरमेंस, शानदार रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और लंबे बैकअप की तलाश में है। वहीं, अपकमिंग Poco F8 सीरीज का मुकाबला आगामी iQOO 15 , OnePlus 15 और Realme GT 8 सीरीज जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। ये भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 पर आधारित फ्लैगशिप डिवाइस होंगे।

यदि आप Poco ब्रांड के मोबाइल्स पसंद करते हैं और कम कीमत में एक तगड़ा फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं तो आने वाली पेशकश का इंतजार कर सकते हैं। हालांकि देखना होगा कि यह Poco F8 सीरीज में किस नाम से एंट्री लेता है। हम आपको आगे भी इसे लेकर अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।