
Poco इन दिनों भारत में अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रही है। पोको ने अपने C-series के अगले स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। Poco अपने C-series के तहत एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च करता है, जिनकी कीमत 10,000 रुपये के आस-पास रहती है। पोको का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Poco C3 का सक्सेसर स्मार्टफोन हो सकता है जो कि Poco C4 के नाम से मार्केट में एंट्री कर सकता है। संभव है कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी का यह स्मार्टफोन चीन में 4 नंबर के अंधविश्वास के चलते Poco C5 के नाम से भी मार्केट में एंट्री कर सकता है।
Poco C4 भारत में होगा लॉन्च
Poco India ने एक ट्वीट कर कंफर्म किया है कि कंपनी 30 सितंबर को नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस ट्वीट में कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है। हमारा मनना है कि कंपनी Poco C4/ C5 को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले पोको ने पिछले साल अक्टूबर 2020 में Poco C3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। पोको के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Save the date! pic.twitter.com/3NUB0WCSf2
— POCO India (@IndiaPOCO) September 23, 2021
बता दें कि Poco C3 स्मार्टफोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 7,349 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट की है। इसके साथ ही इस फोन का 4GB वेरिएंट 8,349 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Poco C3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटर ड्रॉप नॉच दी गई है। इसके साथ ही पोको के स्मार्टफोन में MediaTek G35 SoC दिया गया है। यह भी पढ़ें : Flipkart की बड़ी प्लानिंग, Jio से लेकर Xiaomi-Realme को देगा टक्कर, लॉन्च करेगा कम क़ीमत वाला MarQ M3 Smart स्मार्टफोन
Poco C3 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। पोको के इस स्मार्टफोन में 10W का चार्जर दिया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है। पोको के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। पोको का यह फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Google भी कर रहा है फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन Pixel Fold को लाने की तैयारी, जानें कब होगा लॉन्च


















