
POCO को Xiaomi के सब-ब्रांड के रूप में काफी पंसद किया गया था। बाद में पोको ने भारत में इंडिपेंडेंट ब्रांड बनते हुए अपना नया फोन POCO X2 लॉन्च किया, जिसे स्मार्टफोन यूजर्स की तारीख प्राप्त हुई है। दो दिन पहले ही पोको ने इंटरनेशनल मार्केट में अपना नया फोन POCO F2 Pro लॉन्च किया है जिसका इंतजार अभी से भारत में किया जा रहा है। लेकिन पोको एफ2 प्रो के इंडिया लॉन्च की खुशखबरी से पहले ही पोको फैन्स को एक झटका लगा है। जानकारी सामने आई है कि पोको इंडिया ने भारतीय बाजार में मौजूद अपने एकलौते एंडिपेंडेंट स्मार्टफोन POCO X2 की कीमत बढ़ा दी है। पिछले महीने भी इस फोन की कीमत में ईज़ाफा हुआ था वहीं इस महीने फिर से पोको एफ2 का दाम बढ़ा दिया गया है।
POCO X2 की कीमत पिछले महीने देश में जीएसटी दर बढ़ने की वजह से बढ़ी थी। कंपनी की ओर से फोन का दाम 1,000 रुपये बढ़ा दिया गया था। इस बढ़ोतरी के बाद पोको एक्स2 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये हुई थी। वहीं अब कंपनी की ओर से फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य फिर से 500 रुपये बढ़ाया गया है। इस वृद्धि के बाद वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये हो गई है। बाकी दोनों वेरिएंट उपरोक्त कीमत के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ब्लू, पर्पल और रेड कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन्स
POCO X2 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर पेश किया है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। वहीं डिसप्ले की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X2 का बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
POCO X2 को कंपनी की ओर से क्वॉड रियर कैमरे से लैस किया गया है वहीं साथ ही यह डिवाईस डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में कुल 6 कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 4 रियर कैमरे तथा 2 सेल्फी कैमरे शामिल है। सबसे पहले फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करें तो यह डिसप्ले के उपरी दाईं ओर पंच-होल में फिट है। POCO X2 का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। यह भी पढ़ें : नोकिया ने लॉन्च किए दो शानदार और बेहद ही सस्ते फीचर फोन, Nokia 125 और Nokia 150 (2020)
पोको एक्स2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 11 से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। POCO X2 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।



















