Poco X2 की 7 बड़ी कमियां, जो कर सकती है आपको परेशान

Join Us icon

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपने बजट सेग्मेंट में Poco X2 एक बेहतरीन फोन है। इसके स्पेसिफिकेशन की बराबरी करना थोड़ा मुश्किल है। परफॉर्मेंस हो या फिर डिजाइन हर मामले में पोको एक्स2 एक शानदार डिवाइस माना जाता है। परंतु यहां एक बात कहना भी जरूरी है कि कोई भी डिवाइस कितना भी बेहतर क्यों न हो, परंतु जब लंबे समय तक आप उसका उपयोग करते हैं तो उसमें कमियां या परेशानियां नजर आने लगती हैं। ऐसी ही कुछ खास कमियां पोको एक्स2 के साथ भी हैं। हाल में माईस्मार्टप्राइस यूट्यूब चैनल द्वारा पोको एक्स2 के इन्हीं परेशानियों को उजागर किया है और हम उसी के आधार पर आपको पोको एक्स2 की 7 बड़ी कमियों को बताने जा रहे हैं।

1 बड़ा और भारी: Poco X2 फोन को कंपनी ने बड़ी स्क्रीन के साथ में पेश किया है लेकिन इसके साथ ही काफी भारी भी है। फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसके साथ ही 4,500 एमएएच की बैटरी भी है। आप यही कहेंगे कि बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी की वजह से भारी है लेकिन ऐसा नहीं है। उसी रेंज में Samsung Galaxy M31 जैसा फोन है जो 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और उसमे भी बड़ी स्क्रीन है। बावजूद इसके काफी हल्का और स्टडी मालूम होता है। इसके अलावा डिजाइन में और भी कमी आप निकाल सकते हैं। भारी के साथ काफी चौड़ा है यह फोन। चुंकि ग्लास बॉडी है ऐसे में आप कवर जरूर लगाएंगे और उसके बाद यह और भी चौड़ा हो जाता है। कैमरा बंप भी काफी बाहर की ओर निकला हुआ है। क्वालिटी काफी अच्छी है लेकिन डिजाइन में ये छोटी कमियां आपको परेशान कर सकती हैं। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 3 सेटिंग से आपका एंड्रॉयड फोन हो जाएगा फास्ट

poco-x2-7-problems-know-before-the-buying

2 एलसीडी डिसप्ले: भले ही यह फोन अच्छे प्रोसेसर के साथ पेश किया गया हो लेकिन कंपनी ने छोटी—छोटी चीजों के साथ समझौता किया है। जैसे इस रेंज या इससे कम रेंज के फोन में Super AMOLED डिसप्ले उपलब्ध है लेकिन पोको एक्स2 में आपको एलसीडी डिसप्ले मिलेगा। थोड़ा समझौता आपको डिसप्ले के साथ करना होगा। वहीं आज जब डार्क मोड फीचर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं तो इसमें आपको वास्तविक ब्लैक का अहसास नहीं होगा। रात में इसका डुअल पंच होल अलग से दिखाई देता है। पूरी ब्लैक स्क्रीन न होने से वह छुपता नहीं है। इसे भी पढ़ें: जानें क्या है रिफ्रेश रेट, 90 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिसप्ले के क्या हैं फायदे

poco-x2-7-problems-know-before-the-buying

3 हाई हर्ट्ज रिफ्रेश भी करता है परेशान: Poco X2, 20 हजार से नीचे में लॉन्च होने वाला पहला फोन है जिसमें 120 हर्ट्ज का डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने गेमिंग सेंट्रिक यूजर का रुख अपनी ओर कर लिया है। परंतु इसकी यही खूबी खामी भी बन जाती है। इसमें मिड सेग्मेंट का प्रोसेसर है जिसकी वजह से दिन में एक दो बार आप जर्क देख सकते हैं। एनिमेशन अटक जाता है और आप नए फोन में ये चीजें देखकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। हालांकि हो सकता है कि कंपनी इसे सॉफ्टवेयर अपडेट देकर बाद मे ठीक कर दे लेकिन अभी तो परेशानी है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20+ रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन, शानदार कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस लेकिन थोड़ा महंगा

4 हीटिंग: गेमिंग की बात हो ही रही है तो मैं आपको बता दूं कि यहां भी थोड़ी परेशानी मिली। आप लगातार 10 से 15 मिनट तक गेम खेल लेते हैं तो यह फोन 45 डि​ग्री तक गर्म हो जाता है कैमरे के पास आप इसे महसूस भी कर सकते हैं। वीडियो में साफ कहा गया है कि हालांकि उस दौरान परफॉर्मेंस में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं मिली। परंतु फोन गर्म हो रहा था।

5 औसत दर्जे का वाइड एंगल मोड: पोको एक्स2 में वाइड एंगल कैमरा सपोर्ट है लेकिन वाइड एंगल कैमरे की क्वालिटी बेहद ही औसत दर्जे की है। ऐसे में आप उसका उपयोग न करना ही पसंद करेंगे। खास कर लो लाइट में तो यह काफी साधारण रिजल्ट देता है। हालांकि अगर वाइड एंगल हटा दें तो कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है।

poco-x2-7-problems-know-before-the-buying

6 गंदी नोटिफिकेशन: Poco ने X2 में पोको यूआई की शुरुआत की है और कंपनी का कहना है कि इसमें ऐड्स नहीं दिखाई देंगे। परंतु फोन में कई सारे ऐड प्रीलोडेड हैं जो ढ़ेर सारे नोटिफिकेशन भेजते हैं। हालांकि सबसे जो बूरी बात कही जा सकती है कि काफी गंदे नोटिफिकेशन आते हैं। ऐसे में यदि आप फोन की खरीदारी कर रहे हैं या फिर फोन का उपयोग कर रहे हैं तो बारी—बारी करके उन ऐप्स के नोटिफिकेशन ऑफ कर दें या फिर जो ऐप पसंद न हो उसे अनइंस्टॉल कर दें।

POCO X2 price hike increased in india sale offer specifications

7 सेल्फी डेफ्थ सेंसर बिना काम का: फोन में डुअल पंच होल दिया गया है। इसमें एक मेन सेंसर के साथ दूसरा डेफ्थ सेंसर है। नॉर्मल सेल्फी अच्छी है लेकिन डेफ्थ सेंसर बिना काम का है। एक तो उसकी क्वालिटी अच्छी है और दूसरा उसकी वजह से स्क्रीन पर वह काफी स्थान घेर लेता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here