Samsung Galaxy M31s Vs Poco X2: जानें, 64MP क्वाड कैमरा वाले स्मार्टफोन्स में कौन बेहतर

Join Us icon

Samsung ने अपने लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy M31s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन फरवरी महीने में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M31 का अपग्रेड वर्जन है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में शानदार कैमरा फीचर मौज़ूद है। वहीं, इस नए फोन की सीधी टक्कर पोको एक्स2 से होगी। दोनों ही स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और कई दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस हैं, हालांकि फिर भी कई ऐसी चीज़े हैं जो इन दोनों ही स्मार्टफोन को एक-दूसरे से अलग बनाती हैं। आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के लिहाज से दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन दमदार है?

डिजाइन

सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम31एस की इसे बेजल लेस स्क्रीन के साथ पेश किया गया है, जिसमें उपर की ओर ठीक बीच में पंच-होल है। कंपनी ने इस स्क्रीन को इनफिनिटी ‘O’ डिसप्ले का नाम दिया है। फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल, 3एमएम हैडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन व फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, रियर पर एल-शेप में क्वाड कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, नीचे सैमसंग का लोगो दिया गया है।

वहीं, पोको एक्स2 डुअल पंच-होल डिसप्ले और बैक साइड में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा Poco X2 बैक को कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और इसका फ्रेम मेटल का है। पोको एक्स2 के बैक में एक सर्कल देखने को मिलता है । दूर से देखने पर ये उभरा हुआ लगता है लेकिन ये उभरा हुआ नहीं है। गिलास के अंदर ही 3d लुक बनाया गया है। वहीं, डिवाइस के साइड में फिंगरप्रिंट और हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है या तो आप डुअल सिम लगा सकते हैं या तो एक सिम और एक एसडी कार्ड। इसके बॉटम में हैंडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, माइक्रो फ़ोन और स्पीकर ग्रिल मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम बजट के 5 नॉन चाइनीज फोन जो कर सकते हैं Xioami, Realme, Vivo और OPPO को रिप्लेस

डिसप्ले

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा Poco X2 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया था जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

दमदार कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M31s क्वॉड रियर कैमर सपोर्ट करता है जो फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

POCO X2 में क्वॉड रियर कैमरे दिया गया है लेकिन, गैलेक्सी एम31एस से अलग फोन के फ्रंट पर डुअल पंच-होल कैमरा। फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मौजूद है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।

प्रोससेर और ओएस

Samsung Galaxy M31s को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो सैमसंग वनयूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: ये हैं इंडिया में मौजूद सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, जानें इनके बारे में सबकुछ

Poco X2 में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट सीपीयू परफॉर्मेंस को 35 प्रतिशत तक तथा जीपीयू परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। वहीं एआई परफॉर्मेंस इस चिपसेट के साथ 200 प्रतिशत तक फास्ट काम करती है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर काम करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है। यह 25 वॉट बंडल्ड चार्जर के साथ आता है। वहीं, पोको एक्स 2 में पावर बैकअप के लिए 4500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक है। वहीं, दोनों फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है।

कीमत व सेल

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 19,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। Samsung Galaxy M31s को आने वाली 6 अगस्त से Mirage Black और Mirage Blue कलर वेरिएंट में शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकेगा।

m31s-vs-x2

वहीं, POCO X2 की कीमत की तो इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपए, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 18,499 रुपए और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है। वहीं, डिवाइस शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here