
Poco X2 की कीमत में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को इंडिया में करीब तीन महीने पहले लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से फोन की कीमत में कई बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस बार कंपनी ने पोको एक्स2 के के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 500 रुपए ज्यादा कर दिए हैं। वहीं पोको एक्स2 के बाकी दो वेरिएंट अभी पुरानी ही कीमत में सेल किए जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने इस डिवाइस के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत में 500 रुपए बढ़ाए थे।
नई कीमत
पोको एक्स2 के सबसे बड़े वेरिएंट 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज को फ्लिपकार्ट पर 21,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, खबर लिखते समय फोन सोल्ड आउट था। वहीं, पहले यह वेरिएंट 20,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध ता। इसका मतलब फोन में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले Poco X2 के इसी मॉडल का दाम जीएसटी दरों में बदलाव के बाद 19,999 रुपए से बढ़ाकर 20,999 रुपए कर दिए गए थे। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने फिर बना डाला नया रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में बेचे 1.9 करोड़ Redmi 8 सीरीज़ फोन
इस वेरिएंट के अलावा Poco X2 के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल और 6GB + 128GB वेरिएंट को क्रमश: 17,499 रुपएव व 18,499 रुपए में फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने हाल ही में इन दोनों ही वेरिएंट की कीमत में 500 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो POCO X2 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। वहीं डिसप्ले की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X2 का बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi फैन्स को झटका: Redmi Note 9 Pro Max और 8A Dual की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नया प्राइस
फोटोग्राफी के लिए POCO X2 कुल 6 कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 4 रियर कैमरे तथा 2 सेल्फी कैमरे शामिल है। सबसे पहले फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करें तो यह डिसप्ले के उपरी दाईं ओर पंच-होल में फिट है। POCO X2 का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।
पोको एक्स2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ था जो मीयूआई 11 से लैस है। वहीं, POCO X2 डुअल सिम फोन है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।



















