POCO X2 कल होगा इंडिया में लॉन्च, जानें कैसे देखें लाईव और क्या हो सकती है कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/11/Redmi-K30.jpg

कल का दिन इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के लिए कुछ अलग होने वाला है। कल POCO ब्रांड भारत में बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन पेश करने जा रह है। पोको ने अभी तक देश में सिर्फ POCO F1 फोन ही लॉन्च किया है जो Xiaomi के सब ब्रांड के रूप में उतारा गया था। POCO F1 उस वक्त के फ्लैगशिप डिवाईसेज़ में से एक था जो काफी पंसद किया गया था। वहीं कल यानि 4 फरवरी को पोको अपना नया और खुद का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन POCO X2 नाम के साथ बाजार में पेश किया जाएगा।

POCO X2 का इंतजार न सिर्फ शाओमी यूजर बल्कि पोको फैन्स भी लंबे समय से कर रहे थे। इस इंतजार को खत्म करते हुए पोको कल POCO X2 स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। अपने फॉलोअर्स के लिए कंपनी ने फोन लॉन्च को लाईव दिखाने का इंतजाम भी किया है। POCO X2 कल दोपहर 12 बजे राजधानी दिल्ली में लॉन्च होगा। इसी वक्त कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर POCO X2 के लॉन्च ईवेंट को लाईव दिखाएगी। स्मार्टफोन लॉन्च ईवेंट कंपनी की वेबसाइट के साथ ही फेसबुक और ट्वीटर हैंडल तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकता है।

POCO X2

लॉन्च से पहले ही पोको एक्स2 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इस लीक्स की बात करें तो  फोन में 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की डुअल पंच-होल डिसप्ले दी जा सकती है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। लीक के अनुसार POCO X2 को 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा तथा इस फोन की कीमत 18,999 रुपये होगी। वहीं फोन 8 जीबी रैम वेरिएंट पर भी लॉन्च होगा।

POCO X2 को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया जा सकता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो पोको एक्स2 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : सस्ता हो गया 3 रियर कैमरे वाला Moto G8 Plus, जानें नया प्राइस

फ्लिपकार्ट पर POCO X2 में 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की बात कही गई है। वहीं उम्मीद है कि इस फोन में 4,500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। जो यूएसबी टाईप पोर्ट के साथ काम करेगी। बहरहाल POCO X2 की स्पेसिफिकेशन्स और फोन की कीमत के लिए कल फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।