4 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा POCO X2, बदल जाएगा स्मार्टफोंस का फ्लैगशिप सेग्मेंट

जब से Xiaomi ने घोषणा की है कि कंपनी का सब-ब्रांड POCO का पूरी तरह से अलग होकर इंडिपेंडेंट तरीके से काम करेगा, तभी से ही स्मार्टफोन यूजर्स इस ब्रांड के पहले स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विभिन्न लीक्स में कई तरह की खबरें सामने आ चुकी है जिनमें POCO F2, POCO F2 Lite और POCO X2 नाम के स्मार्टफोंस सामने आए हैं। वहीं आज इस लीक्स पर रोक लगाते हुए पोको इंडिया ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि कंपनी आने वाली 4 फरवरी को भारत में ब्रांड का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है और यह स्मार्टफोन POCO X2 नाम के साथ टेक मंच पर कदम रखेगा।
An Xperience that will make you go, "Bruh, it's #SmoothAF". #POCOX2 is arriving on Feb 4th 2020.
Want to know if your smartphone is Smooth AF? Visit now: https://t.co/LQqSvTpgLz pic.twitter.com/BB5RFQ8lVO
— POCO India (@IndiaPOCO) January 27, 2020
POCO India ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अपने ट्वीटर हैंडल पर POCO X2 के लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि 4 फरवरी को भारत में पोको इंडिया द्वारा लॉन्च ईवेंट आयोजित किया जाएगा और इसी ईवेंट के मंच से बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड POCO अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोको इंडिया ने खुलासा किया है कि ब्रांड का पहला स्मार्टफोन POCO X2 होगा। वहीं अपने टीज़र में कंपनी ने पोको एक्स2 में दिए जाने वाले क्वॉलकॉम चिपसेट, क्वॉड रियर कैमरा और डुअल सेल्फी कैमरे को भी टीज़ किया है। गौरतलब है कि शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी POCO X2 का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है, यानि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।
POCO X2
सबसे पहले फोन के डिजाईन की बात करें तो लीक हुई वीडियो और फोटो में फोन को बेजल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसमें उपरी दाएं कोने पर डुअल पंच होल नज़र आ रहा है। फोन के ऐज़ेज कर्व्ड है। गौरतलब है कि ऐसा ही डिजाईन हाल ही में Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए Redmi K30 स्मार्टफोन में देखा गया है और POCO X2 को रेडमी के30 का ही रिब्रांडिड वर्जन बताया जा रहा है। यह भी पढ़ें : कम हुई शाओमी के सस्ते फोन Redmi Go की कीमत, जानें क्या नया प्राइस
पोको एक्स2 यदि रेडमी के30 का ही इंडिया वर्ज़न होता है तो बता दें कि रेडमी के30 में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिसप्ले दिया है जो कि होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। लीक में पोको एक्स2 को एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है तथा फोन में मीयूआई 11 वर्ज़न भी मौजूद है। वहीं Redmi K30 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर से लैस है। इस नए प्रोसेसर को 5जी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन को तीन रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो रेडमी के30 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ ऑफ फिल्ड है। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया जिसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कॉम्बिनेशन कैमरा सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme 5 Pro कीमत में हुई 1,000 रुपए की कटौती, अब 12,999 में हो रहा सेल
वहीं, रेडमी फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कपनी का दावा है कि Redmi K30 को सिर्फ 60 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोको इंडिया द्वारा शेयर की गई POCO X2 की फोटो में भी यूएसबी टाईपी सी पोर्ट नज़र आया है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का दावा करता है। बहरहाल POCO X2 की स्पेसिफिकेशन्स और फोन की अन्य डिटेल्स के लिए 4 फरवरी का इंतजार करना होगा।