कम हुई शाओमी के सस्ते फोन Redmi Go की कीमत, जानें क्या नया प्राइस

Join Us icon
xiaomi redmi go available for open sale in india price specifications

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में रेडमी के20 सीरीज़ के साथ ही मी ए3 स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती की थी। इन दोनों ही फोन के अलावा कंपनी ने Redmi Go की कीमत में भी कटौती कर दी है। Android Go पर आधारित इस फोन को कंपनी ने भारत में पिछले साल 4,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

शुरुआत में इस स्मार्टफोन को 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था, जिसके डिवाइस को 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसका 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 4,799 रुपए में लॉन्च किया गया था। रेडमी इंडिया ने इस खबर की जानकारी अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए दी है। इसे भी पढ़ें: Exclusive : Xiaomi Realme के बाद अब OPPO भी ला रही है फाइनेंशियल सर्विस ऐप, Oppo Kash होगा नाम

Redmi Go की नई कीमत

ट्विटर में घोषणा करते हुए कंपनी ने जानकारी दी है कि रेडमी गो फोन को अब भारत में 300 रुपये तक कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसे 4,299 रुपए में यह सेल किया जा रहा है। वहीं, 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 300 रुपये सस्ता किया गया है, जिसके बाद इसे 4,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन फिलहाल अमेज़न, Mi.com और रीटेल आउटलेट में उपलब्ध है।

Redmi Go स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी रेडमी गो को 16:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। फोन में 5.0-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। इस फोन को एंडरॉयड ओरियो के गो एडिशन पर पेश गया है जो जल्द ही एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट हो जाएगा। रेडमी गो 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का स्ट्रोक : Redmi K20, Redmi K20 Pro और Mi A3 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

Redmi Go 1जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। फोन के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी गो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इंडियन स्माटफोन यूजर के लिए यह खास बात कही जा सकती है रेडमी गो 20 से अधिक भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं को समझ भी सकेगा और उसी भाषा में काम भी कर सकेगा। ब्लूटूथ, वाईफाई, आई ब्लास्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here