POCO X2 हुआ 1000 रुपये महंगा, सभी वेरिएंट्स के बढ़े दाम

Join Us icon

Xiaomi के सब-ब्रांड के रूप में हिट होने के बाद इस साल की शुरूआत में POCO ने भारत में बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड POCO X2 लॉन्च किया था। हालांकि पोको फैन्स को POCO F2 के बाजार में आने का इंतजार ज्यादा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। POCO X2 की कीमत कम होने के चलते इस फोन को भी काफी पसंद किया गया है। POCO X2 के सफल होने के बाद इस ब्रांड के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है। खबर यह है कि POCO X2 की कीमत इंडिया में बढ़ा दी गई है। हालांकि यह प्राइस देश में जीएसटी रेट बढ़ने की वजह से ही बढ़ा है लेकिन आज यानि 1 अप्रैल से ही POCO X2 को खरीदना है तो 1,000 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

वेरिएंट्स व कीमत

POCO X2 को इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। दूसरे वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। ये वेरिएंट्स क्रमश: 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 19,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारे गए थे। लेकिन अब दाम बढ़ने के बाद POCO X2 के इन वेरिएंट्स को खरीदने के लिए क्रमश: 16,999 रुपये, 17,999 रुपये और 20,999 रुपये चुकाने होंगे। पोको एक्स2 शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ब्लू, पर्पल और रेड कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन्स

POCO X2 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर पेश किया है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। वहीं डिसप्ले की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X2 का बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।

POCO X2 को कंपनी की ओर से क्वॉड रियर कैमरे से लैस किया गया है वहीं साथ ही यह डिवाईस डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में कुल 6 कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 4 रियर कैमरे तथा 2 सेल्फी कैमरे शामिल है। सबसे पहले फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करें तो यह डिसप्ले के उपरी दाईं ओर पंच-होल में फिट है। POCO X2 का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।

POCO X2 price hike increased in india sale offer specifications

पोको एक्स2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 11 से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। POCO X2 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here