POCO X2 की कीमत आई सामने, 4 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, देखें क्या होगी स्पेसिफिकेशन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/01/poco-x2-2.jpg

POCO घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 4 फरवरी को इंडिया में बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन लाने जा रही है। इस स्मार्टफोन को POCO X2 नाम के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा। पोको एक्स2 Xiaomi से अलग होने के बाद ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर POCO X2 का प्रोडक्ट पेज बनाया जा चुका है जिससे साफ हो गया है कि यह डिवाईस इसी वेबसाइट पर शॉपिंग के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर हर रोज़ POCO X2 की कोई न कोई स्पेसिफिकेशन्स या फीचर का खुलासा किया जा रहा है। वहीं आज एक नई रिपोर्ट में लॉन्च से पहले ही POCO X2 की स्पेसिफिकेशन्स, इसके वेरिएंट और कीमत का खुलासा भी हो गया है।

POCO X2 को लेकर एचटी ने एक खबर पब्लिश की है जिसमें फोन के रैम वेरिएंट, स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत पर खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार POCO X2 को 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा तथा इस फोन की कीमत 18,999 रुपये होगी। हालांकि उम्मीद है कि पोको एक्स2 एक से ज्यादा रैम वेरिएंट्स में दस्तक दे सकता है। सामने आई रिपोर्ट की मानें तो POCO X2 में 6.67 इंच की डिसप्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं फोन में क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा।

POCO X2

4 फरवरी को लॉन्च होने वाले इस फोन के सबसे पहले फोन के डिजाईन की बात करें तो लीक हुई वीडियो और फोटो में फोन को बेजल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसमें उपरी दाएं कोने पर डुअल पंच होल नज़र आ रहा है। फोन के ऐज़ेज कर्व्ड है। गौरतलब है कि ऐसा ही डिजाईन हाल ही में Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए Redmi K30 स्मार्टफोन में देखा गया है और POCO X2 को रेडमी के30 का ही रिब्रांडिड वर्जन बताया जा रहा है। फोन में 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डुअल पंच-होल डिसप्ले दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : 5,000mAh बैटरी और 12MP डुअल कैमरा के साथ 6 फरवरी को लॉन्च होगा Realme C3, फ्लिपकार्ट पर होगी सेल

POCO X2 को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया जा सकता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो पोको एक्स2 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट पर POCO X2 में 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की बात कही गई है। वहीं उम्मीद है कि इस फोन में 4,500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। जो यूएसबी टाईप पोर्ट के साथ काम करेगी। बहरहाल POCO X2 की स्पेसिफिकेशन्स और फोन की पुख्ता डिटेल्स के लिए 4 फरवरी का इंतजार किया जा रहा है।