8GB RAM, 64MP कैमरा और 67W Fast Charging Support के साथ 5,000mAh बैटरी वाला Poco X3 GT लॉन्च

Join Us icon

POCO ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Poco F3 GT लॉन्च किया है जिसने 26,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है। यह पोको फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिसप्ले, MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट, 64MP कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,065mAh की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है। इंडिया में अपने पावरफुल फोन के बाद आज इंटरनेशनल मार्केट में भी पोको ने नया व दमदार मोबाइल फोन Poco X3 GT लॉन्च कर दिया है।

Poco X3 GT को कंपनी की ओर से मलेशिया में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में एंट्री ले सकता है। पोको एक्स3 जीटी चीन में लॉन्च हो चुके Redmi Note 10 Pro 5G Phone का रिब्रांडिड वर्ज़न है जो 8GB RAM, MediaTek Dimensity 1100 चिपसेट और 67W fast charging support के साथ 5,000mAh battery सपोर्ट करता है। उम्मीद कर सकते है कि पोको आने वाले दिनों में यह फोन शायद भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दे।

poco x3 gt launched as rebranded Redmi Note 10 Pro 5G phone know specs price sale offer

Poco X3 GT price

मलेशिया में पोको एक्स3 जीबी को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ ही 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट को RM 1199 तथा 8GB + 256GB वेरिएंट को RM 1399 में लॉन्च किया गया है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 21,000 रुपये और 24,500 रुपये के करीब है। मलेशिया में पोको एक्स3 जीटी Stargaze Black, Wave Blue और Cloud White कलर में लॉन्च हुआ है।

Poco X3 GT फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

पोको एक्स3 जीटी को 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। यह पोको फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 12.5 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में मीडियाटेक का डायमनसिटी 1100 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 5G के साथ-साथ 4G VoLTE भी सपोर्ट करता है तथा आईआर ब्लास्टर व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

poco x3 gt launched as rebranded Redmi Note 10 Pro 5G phone know specs price sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Poco X3 GT ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रियर सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह पोको फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Poco X3 GT में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here