
POCO ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया 5G फोन Poco F3 GT लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन 26,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर मार्केट में उतारा गया है जो 120Hz AMOLED डिसप्ले, 64MP Camera और Mediatek Dimensity 1200 के साथ ही 5,065mAh बैटरी सपोर्ट करता है। भारत में पोको एफ3 जीटी उतारे जाने के बाद यह यह कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी नया फोन POCO X3 GT लेकर आ रही है। यह फोन 28 जुलाई को मलेशिया में लॉन्च होने वाला है लेकिन मार्केट में आने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई है।
POCO X3 GT के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि पोको एक्स3 जीटी को भी पोको एफ3 जीटी की ही तरह 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं साथ ही पोको ने यह भी साफ कर दिया है कि ब्रांड के इस आगामी मोबाइल फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए पोको एक्स3 जीटी में Mediatek Dimensity 1100 चिपसेट और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात भी सामने आ गई है।
POCO F3 GT
भारत में लॉन्च हुए पोको एफ3 जीटी की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैप्लिंग रेट 480Hz है। Poco F3 GT 5G में MediaTek Dimensity 1200 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ स्मार्टफोन में कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस कूलिंग सिस्टम में 8 ग्रेफाइट लेयर्स और एक वाइट ग्राफीन लेयर भी है। इस सेटअप के साथ Poco का दावा है कि यह सबसे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। इसी के साथ डिवाइस में गेमिंग ट्रिगर्स भी दिए जाएंगे, जिससे गेमिंग के दौरान खेलने वाले यूजर्स की गेमिंग परफॉरमेंस में अच्छा होगा।
इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एंबिएंट लाइट दी गई है। वहीं, वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पोको के इस फोन में 5,065mAh की दमदार बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को 50 प्रतिशत तक महज 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
POCO F3 GT का प्राइस और सेल
Poco F3 GT को इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के सबसे छोटे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। इसी तरह पोको एफ3 जीबी के 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपए की कीमत पर बाजार में उतार गया है तथा फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम व 256GB स्टोरेज दी गई है तथा इसकी कीमत 30,999 रुपए है। यह फोन आज से फ्लिपकार्ट पर प्रीडेटर ब्लैक और गनमेटल सिल्वर कलर में खरीद के लिए उपलब्ध हो गया है।



















