
POCO X3 GT को बुधवार को वैश्विक स्तर पर Redmi Note 10 Pro 5G के रीब्रांडेड के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस फोन को दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका सहित कई बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि फोन लॉन्च के बाद, भारत में POCO के प्रशंसक जानना चाहते थे कि POCO X3 GT देश में कब लॉन्च होगा। दुर्भाग्य से उनके लिए एक बुरी खबर है क्योंकि POCO X3 GT भारत में लॉन्च नहीं होगा और यह बात POCO इंडिया के कंट्री डायरेक्टर अनुज शर्मा ने बताई है आता। यह जानने के लिए पढ़ें कि भारत में POCO X3 GT क्यों लॉन्च नहीं होगा।
कंपनी ने किया कन्फर्म
अनुज शर्मा ने POCO X3 GT इंडिया लॉन्च पर एक अपडेट ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि ब्रांड भारत में पहले से ही POCO X3 Pro और POCO F3 GT मौजूद हैं। ऐसे में कंपनी को POCO X3 GT लाने और पोर्टफोलियो में भ्रम की स्थिति पैदा करने की जरूरत महसूस नहीं कर रही है।
India update on Poco X3 GT:
We at @IndiaPOCO have always maintained a lean-mean portfolio and focus on 'Everything you need, Nothing you don't '
We believe that between the 2 segment-best offerings of #PocoX3Pro & #PocoF3GT, we have unmatched products
(1/2)
— Anuj Sharma (@s_anuj) July 28, 2021
शर्मा का कहना है कि ब्रांड की “भविष्य के लिए बड़ी योजनाएं हैं, लेकिन POCO X3 GT उनका हिस्सा नहीं है।” यह काफी हद तक पुष्टि करता है कि POCO X3 GT भारत में लॉन्च नहीं होगा। फोन को POCO F3 GT के कम पावरफुल वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
Poco X3 GT फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
पोको एक्स3 जीटी को 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। यह पोको फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 12.5 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में मीडियाटेक का डायमनसिटी 1100 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 5G के साथ-साथ 4G VoLTE भी सपोर्ट करता है तथा आईआर ब्लास्टर व बेसिक कनेक्टिविट फीचर्स हैं। यह भी पढ़ें : Infinix का सस्ता स्मार्टफोन Smart 5A इस दिन होगा लॉन्च, Jio यूजर्स को मिलेगा बंपर डिस्काउंट
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Poco X3 GT ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रियर सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह पोको फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Poco X3 GT में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी है। यह भी पढ़ें : Nokia T20 टैबलेट जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और खूबियां



















