इस ‘खास’ डिजाइन के साथ इंडिया में एंट्री करेगा POCO X3 Pro, लॉन्च से पहले देखें लुक

Join Us icon

POCO X3 Pro इंडिया में 30 मार्च को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसकी पुष्टी कंपनी ने मीडिया इनवाइट जारी कर की है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी 22 मार्च को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होस्ट कर रही है, जिसे लेकर अफवाह है कि पोको एक्स3 प्रो इंडिया से पहले इस इवेंट के माध्यम से दूसरी मार्केट में पेश करेगी। लेकिन, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अब POCO X3 Pro के लॉन्च से पहले इसका पूरा डिजाइन रेंडर्स के माध्यम से सामने आ गया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि इसका डिजाइन कैसा होगा।

POCO X3 की तरह होगा डिजाइन

लीक हुई रेंडर्स के अनुसार पोको एक्स3 प्रो का डिजाइन बिल्कुल पिछले साल सितंबर 2020 में लॉन्च हुए POCO X3 की तरह ही होगा। इन रेंडर्स को फेमस टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने जारी किया है। साथ ही जानकारी दी है कि फोन Phantom Black, Metal Bronze और Frost Blue कलर ऑप्शन में एंट्री करेगा। इसे भी पढ़ें: POCO F3 होगा ब्रांड का पहला 5G फोन, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडिया में होगा लॉन्च

POCO X3 Pro का लुक

लीक रेंडर्स के अनुसार Poco X3 Pro को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। साथ ही फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट होगा। वहीं, स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरा से लैस पंच-होल मौजूद होगा। इसेक अलावा रियर पर सर्कुलर क्वाड कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ देखा गया है।

कीमत

यूरोपीय रिटेलर ने खुलासा किया कि फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत EUR 269 (लगभग 23,000 रुपये) से शुरू होगी। वहीं, हाई-एंड 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत  EUR 319 (लगभग 27,600 रुपये) तक होगी। हालांकि, भारत में POCO X3 प्रो की कीमत लगभग 21,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

48एमपी कैमरा से होगा लैस

लीक रेंडर्स से पता लगा है कि पोको एक्स3 प्रो को 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ चार रियर कैमरे होंगे। विशेष रूप से POCO X3 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, POCO X3 Pro के स्पेक्स की पुष्टि अभी तक कंपनी ने नहीं की है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 9 सीरज में 9 फोन के दाम हुए कम, Note 9 Pro Max की कीमत में भी भारी कमी

POCO X3 Pro india launch teased by company

POCO X3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार पोको एक्स3 प्रो में स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया जा सकता है जो कि अभी तक ऑफिशियल नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त फोन 120Hz FHD + डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में एक एलसीडी पैनल होगा क्योंकि हम लीक रेंडर में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई दिया है। इसके अलावा POCO X3 Pro में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी भी हो सकती है। यह स्मार्टफोन 48MP क्वाड-कैमरा सिस्टम के साथ आएगा।

वहीं, 91मोबाइल्स को ने कुछ समय पहले एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि पोको एक्स3 प्रो दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट शामिल होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here