POCO X4 5G स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने का मिला हिंट, वेबसाइट पर किया गया स्पॉट

Join Us icon

POCO ने फिलहाल 2022 में अब तक कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। लेकिन कंपनी जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। खबरों की माने तो POCO जल्द ही एशियन और ग्लोबल मार्केट में अपना X-सीरीज का लेटेस्ट POCO X4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। पोको के इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। POCO X4 सीरीज के दो स्मार्टफोन POCO X4 और POCO X4 Pro को अब तक कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट भी किया जा चुका है। अब POCO X4 5G स्मार्टफोन को थाइलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

POCO X4 5G स्मार्टफोन NBTC पर हुआ लिस्ट

NBTC की सर्टिफिकेशन में POCO X4 5G स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 2201116PG के साथ स्पॉट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता कंफर्म होता है कि पोको का यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा।

poco-x4-5g-nbtc

पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन POCO X4 5G को लेकर फिलहाल NBTC सर्टिफिकेशन से ज्यादा जानकारी नही मिली है। इसके साथ ही POCO X4 5G स्मार्टफोन का इंडियन वेरिएंट भी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड सर्टिफिकेशन (BIS) पर मॉडल नंबर 2201116PI के साथ स्पॉट किया गया है, जहां I का मतलब इंडिया से है। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 सीरीज और Realme Narzo 50 भारत में जल्द होंगे लॉन्च, माधव सेठ ने खुद किया ऐलान

poco-x4-5g-bis

पोको के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल सामने नहीं आी है। अटकलें है कि POCO X4 5G स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5G प्रोसेसर और कम से कम 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। अपकमिंग POCO X4 5G स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, जानें क्या होगी खासियत

लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 9RT की पहली झलक

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here