
Samsung अपना Galaxy S25 Edge स्लिम फोन मार्केट में उतारने वाला है, इसकी मोटाई महज 5.84mm बताई जा रही है। सामने आ रही अफवाहों के अनुसार, यह फोन 16 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है जबकि, मई में स्टोर्स में उपलब्ध होगा। इसका डिजाइन जनवरी में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया गया था। फोन की बैटरी को BIS सर्टिफिकेशन मिलने के बाद, अब संभावित Galaxy S25 Edge भी सर्टिफिकेशन पर दिखाई दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि भारत में इसका लॉन्च करीब आ रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge बीआईएस डिटेल्स
- नए Samsung फोन को BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मॉडल नंबर SM-S937B/DS है। यह जानकारी Xpertpick द्वारा सामने आई है।
- मॉडल नंबर के अंत में दिया गया ‘DS’ संभवतः डुअल-सिम को दर्शा सकता है।
- हालांकि मार्केटिंग नेम सर्टिफिकेशन में नहीं है, लेकिन यही मॉडल नंबर पहले GSMA सर्टिफिकेशन और Geekbench पर देखा गया था और इसे Galaxy S25 Edge माना जा रहा है।
हालांकि BIS सर्टिफिकेशन फोन के किसी भी प्रमुख स्पेक्स का खुलासा नहीं करता है लेकिन यह संकेत देता है कि Galaxy S25 Edge का भारत में लॉन्च जल्द हो सकता है, जो पहले की एक रिपोर्ट की पुष्टि करता है।
Samsung Galaxy S25 Edge के बारे में अब तक सामने आई जानकारी
- प्रोसेसर: Samsung Galaxy S25 Edge में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिए जाने की संभावना है।
- Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, फोन ने सिंगल-कोर में 2,806 और मल्टी-कोर में 8,416 अंक प्राप्त किए हैं।
- मेमोरी: फोन में कम से कम 12GB RAM हो सकती है और यह 256GB व 512GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है।
- ओएस: फोन में Android 15 पर आधारित One UI 7 कस्टम स्किन मिलेगी।
- डिस्प्ले: आगामी Samsung फोन में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Upscaler और फ्लैट एजेस होने की संभावना है।
- कैमरा: कहा जा रहा है कि Galaxy S25 Edge में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का सेंसर दिया जा सकता है।
- बैटरी: UL Demko सर्टिफिकेशन के अनुसार, फोन में 3,786mAh की रेटेड कैपेसिटी बैटरी होगी (टिपिकल क्षमता 3,900mAh हो सकती है)। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- रंग: फोन ब्लैक, लाइट ब्लू और सिल्वर रंगों में उपलब्ध हो सकता है।
रिपोर्ट्स में दावा है कि गैलेक्सी एस25 एज की कीमत सामान्य गैलेक्सी एस25 और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के बीच होगी। संदर्भ के लिए भारत में फोन की कीमत क्रमशः 80,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है। दक्षिण कोरिया में बेस विकल्प के लिए कीमत 1,500,000 वॉन (लगभग 89,700 रुपये) और टॉप-एंड वैरियंट के लिए 1,630,000 वॉन (लगभग 97,500 रुपये) से शुरू होने की बात कही गई है।