
शाओमी रेडमी फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जो लोग इस ब्रांड के लो बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए कंपनी ने दो मोबाइल्स पर प्राइस कट जारी किया है। Redmi 10 और Redmi 10A की कीमत कम कर दी गई है और ये दोनों स्मार्टफोन अब पहले से भी कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। सस्ते रेडमी फोंस का रेट आप आगे पढ़ सकते हैं।
Redmi 10A प्राइस
नई कीमत
- 3GB RAM + 32GB Storage = 7,499
- 4GB RAM + 64GB Storage = 8,299
पुरानी कीमत
- 3GB RAM + 32GB Storage = 8,499
- 4GB RAM + 64GB Storage = 9,499
रेडमी 10ए को अब सिर्फ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्राइस पर 3जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा जिसमें 32जीबी स्टोरेज मौजूद रहेगी। इसी तरह फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम भी 1,200 रुपये कम हो गया है तथा अब इसे महज 8,299 रुपये में परचेज किया जा सकता है।
Redmi 10 प्राइस
नई कीमत
- 4GB RAM + 64GB Storage = 9,299
- 6GB RAM + 128GB Storage = 11,299
पुरानी कीमत
- 4GB RAM + 64GB Storage = 10,999
- 6GB RAM + 128GB Storage = 12,999
रेडमी 10 की बात करें तो कंपनी ने फोन का रेट 1700 रुपये कर दिया है। इस प्राइस कट के बाद 10,999 रुपये वाला 4जीबी रैम वेरिएंट 9,299 रुपये में मिलेगा तथा 12,999 रुपये वाला 6जीबी रैम वेरिएंट 11,299 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi 10 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.71″ HD+ Screen
- Qualcomm Snapdragon 680
- 50MP Dual Camera
- 18W 6,000mAh Battery
रेडमी 10 4जी फोन में 1500 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है जिसके साथ एड्रेनो 610 जीपीयू भी मौजूद है। इस रेडमी मोबाइल फोन में 2जीबी वचुर्अल रैम की पावर भी मिल जाती है जो इंटरनल रैम को 8जीबी तक बढ़ा देती है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह फ्रंट पैनल पर 5एमपी सेल्फी लेंस मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट चार्जिंग के साथ काम करती है। फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सहित स्प्लैश रेजिस्टेंस सपोर्ट भी मिल जाता है।
Redmi 10A स्पेसिफिकेशन्स
- 6.53″ HD+ Screen
- MediaTek Helio G25
- 13MP Rear Camera
- 10W 5,000mAh Battery
रेडमी 10ए 6.53 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी25 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 1जीबी वचुर्अल रैम भी मिल जाती है जो फोन को 5जीबी तक की रैम पावर देने में सक्षम है।
फोन में फ्रंट और बैक दोनों में आपको सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल तथा फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ मिलकर काम करती है।