realme 11 Pro Series 5G 8 जून को इंडिया में लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज़ के तहत रियलमी 11 प्रो 5जी और रियलमी 11 प्रो+ 5जी फोन भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। 200MP Camera और 100W Fast Charging इस सीरीज़ की खूबी होगी। इन दोनों स्मार्टफोंस में क्या-क्या खास मिलने वाला है इसकी जानकारी हमने आगे दी है।
रियलमी 11 प्रो सीरीज़ इंडिया लॉन्च
realme 11 Pro 5G और realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन कल यानी 8 जून की दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च हो रहे हैं। यह लॉन्च ईवेंट द्वारा लाइव प्रसारित किया जाएगा जिसे रियलमी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। नीचे दिए लिंक पर भी आप फोन लॉन्च लाईव देख सकते हैं। बता दें कि कल 8 जून की शाम 6 बजे से 8 बजे तक इस फोन 2 घंटे के लिए अर्ली सेल में उपलब्ध होगा जिसमें कई ऑफर शामिल होंगे।
रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी की स्पेसिफिकेशन्स
डिसप्ले: रियलमी 11 प्रो+ में 1080 X 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट पर काम करती है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
प्रोसेसर: यह रियलमी मोबाइल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एंड्रॉइड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 देखने को मिलेगा।
रियर कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद रहेगा जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा।
सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए realme 11 Pro+ 5G फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
बैटरी: रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी फोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी देखने को मिलेगी।
रियलमी 11 प्रो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स
डिसप्ले: रियलमी 11 प्रो की स्क्रीन प्रो+ मॉडल जैसी ही होगी। इसमें भी 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी।
प्रोसेसर: यह फोन एंड्रॉइड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर लॉन्च होगा जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 आक्टाकोर दिया जा सकता है।
रियर कैमरा: realme 11 Pro 5G में दो बैक कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिसमें एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस शामिल हैं।
सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो चैट के लिए यह रियलमी मोबाइल 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए रियलमी 11 प्रो 5जी फोन में भी 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी।