
रियलमी 14 सीरीज में अभी तक चार मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किए जा चुके हैं। इनमें realme 14 Pro, 14 Pro+, 14 Pro Lite और realme 14x शामिल हैं। इन चारों 5जी फोन के बाद अब कंपनी इसी सीरीज का एक और नया डिवाइस ला रही है। लीक में जानकारी सामने आई है कि कंपनी बेहद जल्द realme 14T 5G लॉन्च करने वाली है। ब्रांड की घोषणा से पहले ही रियलमी 14टी 5जी फोन की फोटो और स्पेसिसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
realme 14T 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.67″ FHD+ 120Hz AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 50MP Dual Back Camera
- 16MP Selfie Camera
- 45W 6,000mAh Battery
डिस्प्ले : लीक में सामने आया है कि रियलमी 14टी 5जी फोन 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लाया जाएगा। यह पंच-होल स्टाइल वाली बेजल लेस डिस्प्ले होगी जिसे एमोलेड पैनल पर बनाया जाएगा। लीक के अनुसार इस अपकमिंग रियलमी 5जी फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक देखने को मिलेगी।
परफॉर्मेंस : realme 14T 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लाया जाएगा जो realme UI 6.0 पर काम करेगा। लीक के अनुसार प्रोसेसिंग के लिए इस रियलमी मोबाइल में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मेमोरी : लीक के अनुसार रियलमी 14टी 5जी फोन को ग्लोबल मार्केट में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा जो 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इस फोन में डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक भी देखने को मिल सकती है जो मोबाइल की फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत देगी। लीक के मुताबिक यह फोन LPDDR4x RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक वाला होगा।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए realme 14T 5G फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बताया गया है कि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस 5जी रियलमी फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। लीक के मुताबिक इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो OmniVision OV50D लेंस होगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस रियलमी फोन में 16 मेगापिक्सल Sony IMX480 फ्रंट सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
अन्य फीचर्स : लीक के अनुसार रियलमी 14टी 5जी मोबाइल में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ NFC का सपोर्ट भी मिलेगा। इस फोन को IP69 रेटिंग के साथ लाया जाएगा जो मोबाइल को पानी व धूल से बचाने में मदद करेगा। लीक में इस फोन का डायमेंशन 163.1 x 75.6 x 7.9mm और वजन 196 ग्राम बताया गया है।
See All Competitors