[Exclusive] Realme 14x इमेज और सेल डेट, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा वॉटरप्रूफ डिजाइन

Join Us icon

रियलमी की ‘नंबर’ सीरीज भारतीय बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार है। कंपनी ने अभी इसे टीज़ नहीं किया है लेकिन 91मोबाइल्स को ब्रांड की अनाउंसमेंट से पहले ही एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि इसी महीने Realme 14x इंडिया में लॉन्च होगा। भारत में रियलमी 14एक्स की सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी तथा लॉन्च से पहले ही आप इसकी एक्सक्लूसिव ईमेज देख सकते हैं तथा स्पेसिफिकेशन्स पढ़ सकते हैं।

Realme 14x इमेज

ऊपर लगी फोटो में आप देख सकते हैं कि रियलमी 14एक्स 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में प्लेस्ड होगा। गौरतलब है कि इस तरह का डिजाइन हमें Vivo T3 5G फोन में भी देखने को मिल चुका है।

Realme 14x 5G फोन की फोटो में इसे ब्लैक (Black), रेड (Red) और येलो (Yellow) कलर शेड्स में दिखाया गया है। मोबाइल के लोवर फ्रेम पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिखाई दे रहा है तथा इसके राईट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिया गया है।

Realme 14x लॉन्च डिटेल

कंपनी की ओर से अभी रियलमी 14एक्स 5जी फोन की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। लेकिन हमें इंडस्ट्री सोर्स के जरिये जानकारी प्राप्त हुई है कि यह मोबाइल 18 दिसंबर को भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अगले सप्ताह Realme 14x प्राइस बता सकती है तथा से ऑफिशियल लॉन्च कर सकती है।

Realme 14x स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 14एक्स 5जी फोन को तगड़ी 6,000mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मोबाइल IP69 रेटिंग के साथ आएगा जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाएगा। वहीं जानकारी मिली है कि यह स्मार्टफोन 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन IPS LCD पैनल वाली हो सकती है।

बीते दिनों Realme 14x 5G से जुड़ी डिटेल सामने आई थी कि यह मोबाइल 6GB RAM और 8GB RAM पर इंडिया में लॉन्च होगा तथा कुल तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम के साथ 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज मिल सकती है।

रियलमी 14 सीरीज के फोन

ब्रांड की नई नंबर सीरीज के तहत Realme 14, Realme 14 Pro और Realme 14x स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं तथा इनकी शुरुआत कंपनी ‘एक्स’ मॉडल से करने वाली है। ये तीनों ही 5G Smartphone होंगे। बताते चलें कि इससे पहले Realme 12 series में ही ‘X’ मॉडल लाया गया था तथा कंपनी ने अपनी Realme 13 series में इसे शामिल नहीं किया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here