Realme 15 Pro Game of Thrones Edition 8 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें खूबियां

रियलमी ने जुलाई में अपनी realme 15 सीरीज पेश की थी। जिसमें में Realme 15 और Realme 15 Pro जैसे दो शानदार फोंस लॉन्च हुए थे। वहीं, अब ब्रांड गेमिंग के शौकीनों के लिए Realme 15 Pro Game of Thrones Edition लॉन्च करने वाला है। इसे खास तौर पर “Own Your Real Power” थीम पर डिजाइन किया गया है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि यह अनोखा स्मार्टफोन 8 अक्टूबर 2025 को नॉर्दर्न आयरलैंड, यूके में पेश किया जाएगा।
बता दें कि यह लिमिटेड एडिशन डिवाइस रियलमी, Warner Bros और डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बीच साझेदारी को दर्शाता है। इसका मकसद दुनियाभर के फैंस को एक ऐसा स्मार्टफोन देने का है जो Game of Thrones फ्रैंचाइजी की आइकोनिक बातों को रियलमी की हाई-टेक इनोवेशन के साथ जोड़ सके। ब्रांड के अनुसार डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस यह फोन युवाओं की पावर और इंडिविजुअलिटी को रिफ्लेक्ट करेगा और उन्हें अपना असली पोटेंशियल अनलॉक करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस लॉन्च इवेंट को और भी यादगार बनाने के लिए रियलमी ने लोकेशन भी स्पेशल चुनी है। यह इवेंट Game of Thrones Studio Tour में आयोजित होगा। जो असल में सीरीज की शूटिंग लोकेशन Linen Mills Studios, Banbridge (Northern Ireland) में स्थित है। यहां मौजूद इमर्सिव सेट्स, आइकोनिक प्रॉप्स, कॉस्ट्यूम्स और बिहाइंड-द-सीन स्टोरी इवेंट को और भी यूनिक और शानदार बना देंगे।
The North remembers… and so shall you.
On Oct 8th in Northern Ireland, an epic tale is ready to meet unmatched technology. The hall is set, torches lit, for the #realme15Pro Game of Thrones Limited Edition. ⚔️
Are you excited?
Know More: https://t.co/LutbiPG63t… pic.twitter.com/3hxJ2axKPK— realme (@realmeIndia) October 1, 2025
आगामी फोन का लुक ब्लैक और गोल्ड कलर स्कीम पर आधारित हो सकता है और इसके पीछे ड्रैगन के नैनो-एन्ग्रेव्ड डिजाइन दिए जा सकते हैं। इसकी सबसे अनोखी खासियत इसका हीट-सेंसिटिव बैक पैनल होगा जो गर्म होने पर ब्लैक से रेड रंग में बदल सकता है। कंपनी ने इस फीचर को “Dragonfire” नाम दिया है, जो शो के थीम से मेल खाता है।
यूजर एक्सपीरियंस को और खास बनाने के लिए इसमें सॉफ्टवेयर और पैकेजिंग में भी बदलाव होंगे। फोन में House Stark और House Targaryen से प्रेरित कस्टम UI थीम्स दिए जाएंगे। वहीं लिमिटेड एडिशन पैकेज में एक गिफ्ट बॉक्स मिल सकता है। जिसमें वेस्टरॉस का मिनी मॉडल, आयरन थ्रोन जैसी डिजाइन वाला फोन स्टैंड और हाउस के कलेक्टिबल कार्ड्स शामिल हो सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो उम्मीद है कि Game of Thrones Edition में पूर्व में आए Realme 15 Pro जैसे ही स्पेक्स हो सकता है। इसमें 6.8-इंच AMOLED फ्लेक्सिबल 4D कर्व प्लस स्क्रीन, Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 12GB रैम, 50MP रियर कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा, 7000mAh और 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन खासकर यंग जेनरेशन और Game of Thrones फैंस के लिए हो सकता है। यानी यह उन ग्राहकों के लिए होगा जो टेक्नोलॉजी और गेमिंग वर्ल्ड के कॉम्बिनेशन को पसंद करते हैं। इसका मुकाबला OnePlus और iQOO जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोंस से हो सकता है। हालांकि Game of Thrones थीम इसे इन ब्रांड से थोड़ा आगे रख सकती है।
यदि आप गेमिंग लवर हैं और Game of Thrones थीम वाला डिवाइस लेना चाहते हैं तो realme 15 Pro Game of Thrones Limited Edition आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप इसका इंतजार कर सकते हैं। हम आपको लॉन्च के दिन इसकी फुल डिटेल्स देंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।