6जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है रियलमी 2 प्रो, कीमत होगी 15,000 रुपये से कम

Join Us icon

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 2 लॉन्च किया है। रियलमी 2 देश में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता नॉच डिसप्ले वाला फोन है। भारत में यह दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जो 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। यह फोन 4 सितंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा। आज रियलमी 2 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने फैन्स को खुशखबरी देते हुए यह घोषणा भी कर दी है कि कंपनी जल्द ही अपना एक और स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो भी भारत में लॉन्च करने वाली है।

91मोबाइल्स को ​रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने बताया है कि कंपनी अगले महीने ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी 2 का नया वर्ज़न रियलमी 2 प्रो नाम के साथ लॉन्च करेगी। माधव ने हालांकि रियलमी 2 प्रो की लॉन्च डेट व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सभी जानकारियां गोपनिय ही रखी है लेकिन इतना जरूर पुख्ता किया गया है रियलमी 2 प्रो आज लॉन्च हुए स्मार्टफोन का ही अपडेटेड वर्ज़न होगा। माधव सेठी ने बताया है कि रियलमी 2 प्रो को कंपनी 15,000 रुपये से कम कीमत पर ही लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है रियलमी 2 प्रो में 6जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है तथा इस फोन को क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 600 सीरीज के किसी चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।

realme-2-1

रियलमी 2 की बात करें तो यह फोन कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन है। इसमें 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.1 पर पेश किया गया है जिसके साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रियलमी 2 में एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।

रियलमी 2 लॉन्च, यह है देश का सबसे सस्ता नॉच डिसप्ले वाला फोन, देखें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 2 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई व ओटीजी जैसे कने​क्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए 4,230एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

realme-2

रियलमी 2 के 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,990 रुपये तथा 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन डायमंड रेड और डायमंड ब्लैक कलर वेरिएंट जहां 4 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूविस सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे वहीं डायमंड ब्लू कलर वेरिंएट के लिए अभी इंतजार करना होगा। रियलमी 2 प्रो से जुड़ी अन्य जानकारी से जल्द ही आपको अपडेट किया जाएगा।

No posts to display