Realme 3 Pro के लिए अब नहीं होगा इंतजार, ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध

Realme ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन Realme 3 Pro लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 7 सीरीज़ की टक्कर में लाया गया था जिसने थोड़े ही समय को खुद को हिट साबित कर दिया है। Realme 3 Pro को कंपनी ने फ्लैश सेल के माध्यम से देश में सेल में लिए उपलब्ध कराया था जो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध था। लेकिन अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने इसे ओपेन सेल के लिए पेश कर दिया है। यानि Realme 3 Pro खरीदने के लिए अब किसी सेल का इंतजार नहीं करता होगा।
Realme 3 Pro को कंपनी ने पिछले महीने ही आफलाईन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध कराया था वहीं अब यह फोन आनलाईन प्लेटफॉर्म पर भी किसी भी वक्त खरीदा जा सकता है। कीमत की बात करें तो Realme 3 Pro के सबसे छोटे 4जीबी व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये तथा 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। रिटेल स्टोर्स के साथ ही अब यह कंपनी की वेबसाइट तथा फ्लिपकार्ट हर वक्त उपलब्ध रहेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme 3 Pro को 19:9 आसपेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Realme 3 Pro को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया है जो कि कलरओएस 6.0 आधारित है। यह फोन क्वालकॉम के 10 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही एड्रीनो 616जीपीयू है।
Realme 3 Pro में 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई ब्यूटी फिल्टर्स से लैस है। वहीं बैक पैनल डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक सेंसर 16-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 5-मेगापिक्सल का है। यह कैमरा सेटअप बोका इफेक्ट के साथ ही सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। वहीं कंपनी ने इसे पिक्सल बिनिंग फीचर से लैस किया है जहां मेन कैमरा 64एमपी की पिक्सल रेजल्यूशन पर पिक्चर लेने में सक्षम है।
डुअल सिम और 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही Realme 3 Pro में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme 3 Pro में 4,045एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।