
रियलमी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 3 लॉन्च किया था। इस फोन को इंडियन यूजर्स द्वारा इतना पसंद किया गया कि सिर्फ 3 हफ्तों में ही रियलमी 3 की 5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई। रियलमी इस हिट स्मार्टफोन का एक और वर्ज़न लाने की तैयारी कर रही है जिसे रियलमी 3 प्रो नाम के साथ लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स व लॉन्च डेट से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन इसी महीने के अंतिम सप्ताह में बाजाार में कदम रख सकता है। वहीं फोन के लॉन्च से पहले रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने एक फोटो इंटरनेट पर शेयर की है जिसमें रियलमी 3 प्रो के बॉक्स के साथ ही फोन की फोटो भी दिखाई गई है।
रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ की ओर से आज एक ट्वीट किया गया है जिसमें रियलमी 3 प्रो का फ्रंट पैनल दिखाया गया है। इस फोन में फोर्टनाइट गेम खेलते हुए सीईओ ने ट्वीट किया है कि रियलमी 3 प्रो का प्रोसेसिंग गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है और इस फोन में हाल ही में लॉन्च हुए कुछ ‘प्रो’ स्मार्टफोंस को भी टक्कर दे दी है। माना जा रहा है कि इस ट्वीट में शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो को टारगेट किया गया है और रियलमी 3 प्रो को इस फोन के बेहतर बताया गया है।

रियलमी 3 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 3 प्रो को लेकर हाल ही सामने आए एक लीक में बताया गया है कि यह फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 3 प्रो के सबसे छोटे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसी तरह रियलमी 3 प्रो के सबसे बड़े वेरिएंट में 6जीबी की रैम मैमोरी मौजूद रहेगी तथा यह वेरिएंट भी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : 23 अप्रैल को आ रहा है 100 मेगापिक्सल कैमरा वाला Lenovo Z6 Pro फोन, जानें इसके फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी 3 प्रो को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट 10एनएम तकनीक पर बना होगा जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करेगा। लीक के अनुसार रियलमी 3 प्रो को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी 3 प्रो का एक बैक कैमरा सोनी आईएमएक्स519 सेंसर से लैस होगा। इसी तरह रियलमी 3 प्रो को लेकर बताया गया है कि इस फोन में वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।
How about playing #Fortnite on #realme3Pro? I believe #realme3Pro will be the 1st in its segment that can directly support it. Tried to play this game on some latest "Pro" devices but none of them could manage. When it comes to speed, chipset matters.
RT to win 1 Rm3pro. pic.twitter.com/j5SKOrXA2g— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) April 10, 2019
आपको बता दें कि कंपनी सीईओ ने गत दिवस अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कुछ फोटोज़ शेयर की है जो रियलमी 3 प्रो द्वारा खींची गई है। इस फोटोज़ में माधव सेठ दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में गए हुए हैं जो वह कुछ छात्रों के साथ है। माधव सेठ ने फोटोज़ को शेयर करते पूछा है कि ‘कैमरा क्वॉलिटी कैसी है ?’ इस फोटोज़ में माधव सेठ ने इस भी बता दिया है रियलमी 2 प्रो की तरह ही रियलमी 3 प्रो का लॉन्च ईवेंट भी किसी कॉलेज या शैक्षणिक संस्थान में किया जाएगा।
रियलमी 3
लगे हाथ आपको भारत में हिट जो चुके रियलमी 3 के वेरिएंट्स और कीमत की जानकारी दे दें कि भारत में यह फोन 2 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो रियलमी 3 के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।


















