
चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने पिछले हफ्ते अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 3 Pro और Realme C2 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, आज Realme 3 Pro फोन को पहली बार सेल के लिए पेश किया जा रहा है। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आइए आगे जानते हैं कब और कहां होगी इस फोन की सेल।
यहां होगी सेल
Redmi Note 7 Pro की टक्कर में पेश किए गए Realme 3 Pro की सेल आज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर सेल के लिए दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में दूसरे कई और स्मार्टफोन को टक्कर देगा। यह स्मार्टफोन पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा।
कीमत और ऑफर्स
पहली सेल में रियलमी 3 प्रो का 4जीबी/64जीबी वेरिएंट 13,999 रुपए और 6जीबी/64जीबी वेरिएंट 16,999 रुपए में मिल सेल किया जाएगा। इस दौरान यूजर्स को कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। सेल के दौरान HDFC डेबिट व क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट EMI पर फोन खरीदने पर मिलेगा। स्मार्टफोन नो कॉस्ट ईएमआई पर भी मिलेगा।
इसके अलावा यह फोन खरीदने पर 5,300 रुपये के जियो वाउचर्स का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा मोबिक्विक वॉलेट का इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपए का सुपर कैश भी दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Realme 3 Pro की पहली झलक: देखें कितना शानदार है यह फोन
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अगर बात करें Realme 3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.3-इंच की ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर कार्य करता है। साथ ही फोन में 4जीबी/6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 3 Pro में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,045 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स फोन में 7 घंटे PUBG खेल सकेंगे और 9.5 घंटे YouTube विडियो देख सकेंगे। इसके अलावा, फोन में 18.3 घंटे वेब ब्राउजिंग कर सकेंगे।


















