
रियलमी उन चुनिंदा ब्रांड्स में शुमार है जिसमें थोड़े समय में कुछ ही स्मार्टफोंस को लॉन्च कर मजबूत उपभोक्ता आधार बनाया है। रियलमी ने पिछले महीने ही ब्रांड का नया स्मार्टफोन रियलमी 3 लॉन्च किया था। इस फोन ने बाजार में आते ही सफलता के नए रिकॉर्ड बना दिए। इंडिया लॉन्च के बाद रियलमी 3 ने बाजार में आने के तीन हफ्तों में ही 5 लाख यूनिट की सेल कर ली। रियलमी 3 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बताया था कि रियलमी 3 का एक और एडवांस वर्ज़न भी इंडियन मार्केट में लाया जाएगा। इस नए स्मार्टफोन को रियलमी 3 प्रो नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा जो आने वाली 22 अप्रैल को बाजार में दस्तक देगा। रियलमी 3 प्रो को लेकर भी न सिर्फ कंपनी बल्कि रियलमी फैन्स तथा स्मार्टफोन यूजर्स को भी काफी उम्मीदें है। इस फोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें रियलमी 3 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। यदि आप भी रियलमी 3 प्रो को लेकर उत्सुक हैं तो आगे हमने रियलमी 3 प्रो के लॉन्च से पहले ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स की जानकारी दी है।
डिसप्ले व डिजाईन
रियलमी 3 प्रो को कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किये जाने की उम्मीद है। कंपनी इस डिजाईन को ड्यूड्रॉप नॉच कहती है। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार रियलमी 3 प्रो को ग्लास डिजाईन पर पेश किया जा सकता है। इस फोन में 6.3-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी। फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद नॉच में सेल्फी कैमरा दिया जाएगा तथा डिसप्ले बेहद ही नैरो बेजल्स वाली होगी।

रियलमी 3 प्रो के बैक पैनल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो फोन के बाएं पैनल पर वर्टिकल शेप में स्थित रहेगा। कैमरा सेटअप के नीचे ही फ्लैश लाईट मौजूद रहेगी। रिपोर्ट्स से पता चला है कि रियलमी 3 प्रो के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट व 3.5एमएम जैक होगा। फोन के बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर होगा तथा दाएं पैनल पर पावर बटन देखने को मिल सकता है।
रैम व स्टोरेज
रियलमी 3 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 2 वेरिएंट में भारत में लॉन्च करेगी। रियलमी 3 प्रो के एक वेरिएंट में जहां 6जीबी की पावरफुल रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है वहीं दूसरे वेरिएंट को 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि रियलमी 3 प्रो के ये दोनों ही वेरिएंट्स समान क्षमता के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे।

एंडरॉयड व चिपसेट
रियलमी 3 प्रो से जुड़ी रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी अपने इस फोन को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश करेगी जो कलरओएस 6.0 आधारित होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन को आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि यह चिपसेट 10एनएम तकनीक पर बना है जो फोन में बेहद स्मूथ और लैग फ्री प्रोसेस करता है।
कैमरा सेग्मेंट
सामने आई जानकारी के मुताबिक रियलमी 3 प्रो में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो एआई ब्यूटी फिल्टर्स से लैस होगा। इसी तरह रियलमी 3 प्रो डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर एक कैमरा सेंसर जहां 16 मेगापिक्सल का हो सकता है वहीं फोन में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह कैमरा सेटअप बोका इफेक्ट के साथ ही सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करेगा।
बैटरी
रियलमी 3 प्रो को लेकर कंपनी के सीईओ माधव सेठ खुद ही एक ट्वीट कर चुके हैं जिसमें पता चला था कि यह पावरफुल बैटरी से लैस होगा। वहीं हमें मिली जानकारी के अनुसार रियलमी 3 प्रो को 4,045एमएएच की बड़ी बैटरी पर पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक सेस लैस होगा।



















