
रियलमी ब्रांड ने मार्च के पहले हफ्ते में ही भारत में अपनी नया स्मार्टफोन रियलमी 3 लॉन्च किया था। रियलमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को लो बजट सेग्मेंट में ही उतारा था जो आज 12 मार्च को अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। रियलमी 3 को कंपनी द्वारा फ्लैश सेल के माध्यम से बेचा गया था जो रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही आयोजित हुई है। रियलमी 3 की यह सेल दोपहर ठीक 12 बजे शुरू हुई थी और कुछ ही मिनटों में इस फोन को स्टॉक आउट भी हो गया था। कंपनी का दावा है कि कुछ ही मिनटों में रियलमी 3 की 1.5 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिकी है। इस सफलता को भुनाने के साथ ही रियलमी इंडिया ने एक और बड़ा दांव चला है। रियलमी ने घोषणा कर दी है कि आज ही रात 8 बजे एक बार फिर से रियलमी 3 की फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी।
रात 8 बजे होगी दूसरी सेल
रियलमी इंडिया ने प्रैस विज्ञप्ति और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये यह घोषणा कर दी है कि आज यानि 12 मार्च की रात 8 बजे रियलमी 3 की दूसरी फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी। यह फ्लैश सेल भी रियलमी की आफिशियल वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी। फ्लैश सेल ठीक 8 बजे शुरू होगाी और स्टॉक उपलब्ध रहने तक चलेगी।
पहली सेल में बिके डेढ़ लाख फोन
रियलमी 3 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी। कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन्स और आर्कषक लुक देने वाले इस फोन को लेकर स्मार्टफोन यूजर्स और टेक प्रेमियों में खासा उत्साह था। और यह उत्साह फोन की सेल के दौरान भी देखने को मिला। कंपनी का दावा है कि रियलमी 3 की फ्लैश सेल शुरू होते ही इतने ज्यादा ग्राहकों की भीड़ उमड़ी की थोड़ी ही देर में फोन आउट आफ स्टॉक हो गया है। रियलमी का कहना है कि कुछ ही मिनटों में रियलमी 3 की डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट यानि 1,50,000 के करीब रियलमी 3 फोन बिक गए।
होली ऑफर का होगा फायदा
रियलमी 3 की सेल के साथ ही रियलमी इंडिया की ओर से ‘रियलमी होली डेज़’ की शुरूआत भी की गई है। इस स्पेशल सेल के दौरान रियलमी 3 के साथ साथ कंपनी के अन्य स्मार्टफोन भी डिस्काउंट और छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रियलमी होली डेज़ की शुरूआत आज रियलमी 3 की दूसरी फ्लैश सेल के साथ शुरू होगी और कल सुबह से लेकर 15 मार्च की रात तक चलेगी। यह होगे ऑफर्स :
● आज रात 8 बजे रियलमी 3 की सेल के दौरान इस फोन की खरीद पर 500 रुपये की छूट प्राप्त होगी। यदि एचडीएफसी बैंक के कार्ड के खरीदारी की जाती है तो फ्लिपकार्ट तथा रियलमी डॉट कॉम दोनों जगह 500 रुपये डिस्काउंट के रूप में प्रात होंगे।
● रियलमी यू1 को अमेज़न इंडिया या फिर कंपनी की वेबसाइट पर 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन को 9,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
● रियलमी होली डेज़ के दौरान कंपनी ने रियलमी 2 प्रो की खरीद पर भी 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पेश किया है। कंपनी की वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट से इस फोन को छूट के साथ खरीदा जा सकता है। रियलमी 2 प्रो को 11,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
● कंपनी की ओर से रियलमी सी1 पर कोई छूट को नहीं मुहैया कराई गई है लेकिन खास ऑफर के तहत रियलमी सी1 की खरीद पर कंपनी सिर्फ 99 रुपये में कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्रदान कर रही है। यह फोन की कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।




















