Realme 3i की पहली सेल आज, जानें कहां मिलेगा बेस्ट ऑफर और क्या होगी कीमत

Join Us icon

टेक कंपनी Realme ने इसी महीने भारत में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए कंपनी का पहला पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme X लॉन्च किया था। इस फ्लैगशिप डिवाईस के साथ ही रियलमी ने लो बजट सेग्मेंट में भी नए स्मार्टफोन को जोड़ते हुए Realme 3i को भारत में उतारा गया था। Realme 3i के इंडिया में आते ही इस फोन तुलना Xiaomi स्मार्टफोन से की जाने लगी थी। सिर्फ 7,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ यह फोन बाजार में आने से पहले ही काफी वाहवाही लूट चुका है। वहीं आज अपने फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए रियलमी कंपनी Realme 3i स्मार्टफोन को अपनी पहली सेल के लिए पेश करने जा रही है।

Realme 3i स्मार्टफोन आज देश में अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। आज यानि 23 जुलाई की दोपहर 12 बजे Realme 3i की फ्लैश सेल शुरू होगी। Realme 3i को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के एक वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिंएट 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ है जो 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है। इस फोन को डायमंड ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Realme 3i first flash sale in india today feature specifications price offer

ऑफर्स

Realme 3i को फ्लिपकार्ट से खरीदने के दौरान एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त होगा। इसी तरह क्रेडिट बैंक का बज़ कार्ड यूज़ करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंर्ट प्राप्त होगा। फ्लिपकार्ट Realme 3i की खरीद पर 100 रुपय तक का डिस्काउंट कूपन भी दे रही है जो फ्लिपकार्ट पर की जाने वाली अगली शॉपिंग में काम आएगा। इसी तरह Realme 3i फ्लिपकार्ट पर नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी सेल के लिए उपलब्ध है।

डिजाईन

Realme 3i को कंपनी द्वारा डायमंड कट डिजाईन पर बनाया गया है जो वॉटरड्राप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है और इसी में सेल्फी कैमरा फिट है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैशलाईट दी गई है। Realme 3i के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के साईड पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं नीचे की ओर यूएसबी पोर्ट मौजूद है।

realmeRealme 3i first flash sale in india today feature specifications price offer-3i-first-impression-in-hindi

स्पेसिफिकेशन्स

Realme 3i को 19ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट कर बाजार में उतारा है। Realme 3i को एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme 3i डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए रियलमी 3आई में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Realme 3i डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme 3i में 4,230एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme 3i first flash sale in india today feature specifications price offer

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here