Realme 3i का हुआ खुलासा, Realme X के साथ 15 जुलाई को होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/04/Realme-3-Pro-Selfie.jpg

Realme अगले हफ्ते इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा प्रोडक्ट लाने वाली है। कंपनी बता चुका है कि आने वाली 15 जुलाई को भारत में कंपनी अपना पहला पॉप-सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme X लॉन्च करेगी। Realme X को लॉन्च से पहले शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। लेकिन 15 जुलाई को भारत में सिर्फ Realme X ही नहीं बलिक एक और स्मार्टफोन Realme स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है। जानकारी सामने आ गई है कि इसी दिन यानि 15 जुलाई को रियलमी द्वारा भारत में Realme 3i स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

Realme 3i को लेकर दरअसल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट पेज बनाया गया है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक Realme 3i को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसी प्रोडक्ट पेज के ​जरिये खुलासा हो गया है कि फ्लैगशिप फोन Realme X के साथ-साथ भारतीय बाजार में लो बजट स्मार्टफोन Realme 3i भी लॉन्च किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट पर बने प्रोडक्ट पेज पर Realme 3i से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी सामने आ गई है। इस पेज पर एक फोन की स्कैच ईमेज दिखाई गई है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच बनी हुई है। फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि Realme 3i को भी कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया जाएगा। Realme 3i को कंपनी द्वारा ‘स्मार्टफोन का चैंपियन’ कहा गया है। इस प्रोडक्ट पेज की माने तो यह स्मार्टफोन बड़ी डिसप्ले, पावरफुल कैमरे और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 3

Realme 3i कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए जा चुके Realme 3 का ही छोटा वर्ज़न होगा। Realme 3 में आपको 6.2-इंच की स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसे 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.30 का है और यह एचडी+ स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर कार्य करता है। Realme 3 2.1गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाले आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलियो पी70 चिपसेट पर कार्य करता है।

Exclusive : Oppo A9 आ रहा है इंडिया, 4जीबी रैम और 4020एमएएच बैटरी के साथ कीमत होगी 15,990 रुपये

Realme 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन सेंसर 13एपमी का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आत है। यह फोन आपको बड़ा सेंसर देता है और आप कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ले पाएंगे। वहीं दूसरा सेंसर 2एमपी का है जो डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है। सेल्फी पर नजर डालें तो Realme 3 में आपको 13-एपमी का एआई कैमरा मिलेगा। कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही ब्यूटिफिकेशन मोड और एचडीआर का आॅप्शन भी मिलेगा।

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और दोनों सिम के साथ आपको 4जी वोएलटीई का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी है। डाटा व चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। सिक्योरिटी की ओर ध्यान करें तो Realme 3 में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा। कंपनी ने इसे 4,230 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। फोन में आपको 5 वोल्ड वाला 2 एम्पीयर का चार्जर मिलेगा।